दो पर बीजेपी, जेडीयू और हम एक-एक लड़ेगी; बिहार उपचुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा
बिहार की तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में नवंबर 2024 में हो रहे उपचुनाव के लिए एनडीए में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। दो पर बीजेपी, जबकि जेडीयू एवं हम एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
Bihar Assembly By Election: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दो सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) एक-एक सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी। बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा की।
पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में जायसवाल ने कहा कि बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें से रामगढ़ और तरारी में बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं, बेलागंज से जेडीयू और इमामगंज से हम के कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी।
बता दें कि रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। नॉमिनेशन दाखिल करने का आखिरी तारीख 25 अक्टूबर को है। चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनने से इन सीटों से विधायक रहे नेताओं ने विधानसभा से इस्तीफा दिया था। इस कारण यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
तरारी विधानसभा उपचुनाव
भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट से 2020 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने निर्दलीय लड़े बाहुबली नरेंद्र पांडे उर्फ सुनील पांडे को हराया था। पिछले चुनाव में बीजेपी के कौशल विद्यार्थी तीसरे नंबर पर चले गए थे। हालांकि, अब इस सीट के समीकरण बदल गए हैं। सुनील पांडे अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पार्टी यहां से उनके बेटे संदीप पांडे को टिकट दे सकती है।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव
कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की थी। वहीं, बसपा उम्मीदवार अंबिका सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। यहां पर भी बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और कमल के सिंबल पर लड़े अशोक सिंह तीसरे नंबर पर रहे। अब उपचुनाव में बीजेपी किसे टिकट देगी, यह देखने वाली बात होगी।
इमामगंज विधानसभा उपचुनाव
गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट पर 2020 चुनाव में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के जीतनराम मांझी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने आरजेडी के उदय नारायण चौधरी को हराया था। लोजपा की शोभा सिन्हा भी 14 हजार से ज्यादा वोट पाकर तीसरे नंबर पर रही थीं। मांझी अब गया से सांसद बनकर केंद्र में मंत्री बन गए हैं। उनके इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। यहां से मांझी ही अपनी पार्टी का कैंडिडेट उतारेंगे।
बेलागंज विधानसभा उपचुनाव
गया जिले की ही एक और विधानसभा सीट बेलागंज से आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पिछला चुनाव जीता था। उन्होंने जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े अभय कुशवाहा को हराया था, जो कि अब औरंगाबाद से आरजेडी के सांसद हैं। 2020 के चुनाव में बेलागंज से लोजपा के रामाश्रय शर्मा भी 11928 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।