Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar beneficiaries to get RS one lakh in accounts Nitish Govt to release second instalment

बिहार के इन लाभार्थियों के खाते में आएंगे एक लाख रुपये, नीतीश सरकार जारी करेगी दूसरी किस्त

नीतीश सरकार गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत दूसरी किस्त जारी करेगी। लाभार्थियों के खाते में एक-एक लाख रुपये की राशि जमा की जाएगी।

भाषा पटनाWed, 11 Dec 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार गुरुवार को राज्य की दो प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये की किस्त जारी करने वाली है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित उद्यमियों के खाते में यह राशि जारी होने वाली है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उद्योग विभाग लाभार्थियों को वित्तीय सहायता की दूसरी किस्त वितरित करने के लिए 12 दिसंबर को पटना के अरण्य भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा।

नीतीश सरकार ओर से बुधवार को कहा गया कि यह आयोजन उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने और बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान शामिल होंगे। उद्योग विभाग में सचिव बंदना प्रेयशी और निदेशक आलोक रंजन घोष सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2018 में शुरू की गई थी। इसके तहत लाभार्थियों को कुल 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 50 प्रतिशत अनुदान और शेष 50 प्रतिशत ऋण के रूप में होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 तक, इस पहल के तहत 34,455 चयनित लाभार्थियों को कुल 2800 करोड़ रुपये पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी तैयार, निवेशकों को कई तरह की छूट देगी सरकार

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से 7715 नए आवेदकों का चयन किया गया है। इसमें से 2769 प्रशिक्षित लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 55.38 करोड़ रुपये वितरित किए जा रहे हैं।

बिहार की जाति-आधारित आर्थिक जनगणना के माध्यम से पहचाने जाने वाले आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को समर्थन देने के लिए 2023-24 में शुरू की गई बिहार लघु उद्यमी योजना, स्वरोजगार के अवसरों के लिए दो लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें:CM नीतीश की इस योजना का लाभ लेकर नहीं दिए पैसे, 900 से ज्यादा छात्रों पर केस

वित्तीय वर्ष 2023-24 में 40,099 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में कुल 200.49 करोड़ रुपये वितरित किए गए। इनमें से 31,000 ने अनिवार्य तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूरा किया। प्रति लाभार्थी एक लाख रुपये की दूसरी किस्त अब लाभार्थियों को वितरित की जा रही है।

राजधानी पटना में मुख्य कार्यक्रम के अलावा, डीएम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तर पर भी गुरुवार को कार्यक्रम होंगे। इनमें दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को राशि प्रदान की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें