Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar bandh effective in Pappu Yadav Madhepura MP twice Lalu Sharad also became MP

पप्पू यादव के मधेपुरा में असरदार रहा बिहार बंद, दो बार रह चुके हैं सांसद; लालू, शरद भी बने एमपी

  • बिहार बंद को लेकर मधेपुरा में सुबह से जाप युवा शक्ति के वर्कर और पप्पू यादव के समर्थक चौक चौराहों पर जुट गए। कई स्थानों पर इन लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और घंटों तक आवागमन बाधित रखा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी की प्राथमिक परीक्षा नए सिरे से कराने की मांग को लेकर जन अधिकार युवा शक्ति के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के गृह जिले मधेपुरा में बंद का खासा असर देखने को मिला। पप्पू यादव ने ही इस बंद का ऐलान किया था। उनके समर्थन में जाप युवा शक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ता बंद कराने के लिए घरों से बाहर निकलकर सड़क पर दिखे। पप्पू यादव दो बार मधेपुरा के सांसद भी रहे हैं। बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और शरद यादव ने भी मधेपुरा का प्रतिनिधित्व किया।

बिहार बंद को लेकर मधेपुरा में सुबह से जाप युवा शक्ति के वर्कर और पप्पू यादव के समर्थक चौक चौराहों पर जुट गए। कई स्थानों पर इन लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और घंटों तक आवागमन बाधित रखा। इस दौरान अधिकांश दुकानें दोपहर तक बंद रही। वाहनों का परिचालन बंद रहने से सुबह यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। युवा शक्ति के कार्यकर्ता सुबह दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील करते रहे। इस दौरान पुलिसकर्मी भी सड़कों पर मुस्तैद रहे। दोपहर बाद दुकानें खुलने लगीं। वाहनों का परिचालन भी शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें:BPSC पर छात्र युवा शक्ति का बिहार बंद, पप्पू यादव कफन ओढ़ सड़क पर निकले

बंद का सबसे ज्यादा असर पटना में दिख जहां पप्पू यादव खुद कफन ओढ़कर सड़कर पर उतर गए। पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पटना बंद कराया। इस दौरान उनकी हुड़दंगी भी नजर आई। अशोक राजपथ में आग जलाकर प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया और दुकानों को बंद कराया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में घुसकर तोड़ फोड़ की। प्रदर्शनकारी हुड़दंगियों ने पटना मेट्रो निर्माण में लगे कई हाइवा के शीशे तोड़ दिए। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी धक्का मुक्की की।

ये भी पढ़ें:BPSC Protests: पीके भूख हड़ताल पर तो एक और केस दर्ज; कल पप्पू यादव का बिहार बंद
अगला लेखऐप पर पढ़ें