Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar assembly and religious places are on terrorist targets adg pankaj darad wrote letter to sp

बिहार विधानसभा, सचिवालय और धार्मिक स्थल आंतकियों के निशाने पर, ADG ने सभी एसपी को खत लिख क्या कहा

एडीजी (विधि व्यवस्था) पंकज दराद की तरफ से लिखे गए खत में कहा गया है कि आतंकी राजनीतिक, धार्मिक और सुरक्षा बल से जुड़े संस्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थलों आदि को निशाना बना सकते हैं। विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन की निगरानी व सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 6 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
बिहार विधानसभा, सचिवालय और धार्मिक स्थल आंतकियों के निशाने पर, ADG ने सभी एसपी को खत लिख क्या कहा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के बाद आतंकी संगठनों की हिंसक कार्रवाई की आशंका को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सोमवार शाम सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। होटल-लॉज आदि की नियमित जांच कराने और सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। एडीजी (विधि व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी सीनियर एसपी व रेल एसपी को पत्र भेजकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा है।

एडीजी ने कहा है कि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील सभी स्थलों पर निगरानी रखते हुए बल तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें। पुलिस गश्त बढ़ाएं। सोशल मीडिया पर निगरानी रखें। अफवाह का डीएम-एसपी प्रेस कांफ्रेंस कर अविलंब खंडन करें। आवश्यकता पड़ने पर डीएम इंटरनेट सेवा को निलंबित कर सकते हैं। महाबोधि मंदिर, हनुमान मंदिर पटना जंक्शन, पटना-गया और दरभंगा एयरपोर्ट, बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी बाढ़, गुरु गोविंद साहब गुरुद्वारा आदि की सुरक्षा ऑडिट करते हुए इनकी सुरक्षा बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें:बिहार में नमामि गंगा प्रोजेक्ट और ऊर्जा विभाग समेत कइयो को नोटिस, क्या है वजह
ये भी पढ़ें:बिहार में झमाझम बारिश और आंधी, पटना में मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान

पत्र में कहा गया है कि आतंकी राजनीतिक, धार्मिक और सुरक्षा बल से जुड़े संस्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थलों आदि को निशाना बना सकते हैं। विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन की निगरानी व सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। विधान सभा, विधान परिषद, सभी सचिवालयों, पटना उच्च न्यायालय तथा विशिष्ट व्यक्तियों के आवासन के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ की जाय। मॉल, स्टेशन, होटल, रेस्तरां, बस अड्डा, हॉस्पिटल, स्कूल, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थलों पर गश्त बढ़ायी जाय। होटल, लॉज, धर्मशालाओं, मुसाफिरखाना आदि की नियमित जांच हो। नेपाल सीमा तथा अन्तर्जिला सीमाओं पर निगरानी रखी जा।

ये भी पढ़ें:बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:बिहार के सहकारी बैंकों से 5 लाख तक का गोल्ड लोन, डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा
अगला लेखऐप पर पढ़ें