Hindi Newsबिहार न्यूज़notice sent to namami ganga project and energy department for road digging in bihar

बिहार में नमामि गंगा प्रोजेक्ट और ऊर्जा विभाग समेत कई विभागों को क्यों मिला नोटिस, 50 लाख रुपये तक लग सकता है जुर्माना

बता दें कि बिहार में एक साल में 1358 सड़क खोदी गई, इसमें 220 की रिपोर्ट सीबीयूडी एप पर नहीं दी गई। सीबीयूडी एप से खुदाई करने वाले और भूमिगत पहले से डाल चुके तार मालिकों के बीच समन्वय स्थापित करता है। इस एप पर खुदाई करने से पहले इलाका, सड़क की लंबाई, तिथि, समय आदि की जानकारी दी जाती है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 6 May 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में नमामि गंगा प्रोजेक्ट और ऊर्जा विभाग समेत कई विभागों को क्यों मिला नोटिस, 50 लाख रुपये तक लग सकता है जुर्माना

बिहार में सड़क की खुदाई से पहले सूचना नहीं देने वाले विभाग और एजेंसियों पर अब कार्रवाई होगी। इन विभाग और एजेंसियों पर नुकसान के लिए मुआवजे के साथ 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसकी सूचना दूर संचार विभाग ने संबंधित विभागों को दी है। इन्हें सोमवार को नोटिस भी जारी कर दिया गया। बता दें कि दूर संचार अधिनियम 2023 के खंड 42(5) के अनुसार दूरसंचार नेटवर्क को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए संबंधित विभाग या एजेंसी को इसकी भरपाई करनी है। नुकसान से बचने के लिए दूर संचार विभाग ने सीबीयूडी (कॉल बीफोर यू डिग) एप बनाया है।

बिहार सरकार के सहयोग से इस एप को बनाया गया है। इस एप पर कुल 3984 अलग-अलग विभागों और 1302 खुदाई करने वाली एजेंसियां पंजीकृत है। बिहार में एक साल में 1358 सड़क खोदी गई, इसमें 220 की रिपोर्ट सीबीयूडी एप पर नहीं दी गई। सीबीयूडी एप से खुदाई करने वाले और भूमिगत पहले से डाल चुके तार मालिकों के बीच समन्वय स्थापित करता है। इस एप पर खुदाई करने से पहले इलाका, सड़क की लंबाई, तिथि, समय आदि की जानकारी दी जाती है।

ये भी पढ़ें:बिहार में झमाझम बारिश और आंधी, पटना में मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान

एप से प्रस्तावित खुदाई गतिविधियों के लिए समन्वय करना है। इससे ऑप्टिकल फाइबर केबल, जल पाइपलाइन, विद्युत केबल, गैस पाइपलाइन आदि को नुकसान से बचाता है। मेट्रो रेल निगम तो अभी तक सीबीयूडी एप से पंजीकृत भी नहीं है। दूर संचार विभाग की ओर से सड़क खुदाई से संबंधित विभाग को बार-बार नोटिस दिया गया है। इसमें कहा गया कि सीबीयूडी एप से पंजीकृत हो। खुदाई के पहले इसकी जानकारी एप पर दे। एप पर जानकारी देने से संबंधित विभाग खुदाई के पहले केबल की जानकारी दे सकेंगे।

इन विभागों या एजेंसियों को भेजा गया नोटिस

● ऊर्जा विभाग-इसके अंतर्गत दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड और उत्तरी बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड

● शहरी विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न नगर निगम

● बिहार राज्य रोड विकास निगम लिमिटेड

● नमामि गंगे प्रोजेक्ट

● भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

दूर संचार विभाग के उप महानिदेश, दिलीप कुमार ने कहा कि सड़क की खुदाई कोई विभाग या एजेंसी करती है तो तो किसी दूसरे को नुकसान नहीं हो इसके लिए खुदाई के पहले इसकी जानकारी सीबीयूडी एप पर देनी है। लेकिन, कई विभाग और एजेंसियां बिना सूचना दिये ही खुदाई कर देते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:बिहार के सहकारी बैंकों से 5 लाख तक का गोल्ड लोन, डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव के दौरान एयर एंबुलेंस की सुविधा, सभी हवाईअड्डों की मैपिंग का प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें