Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar 2800 Ayush doctors no salary for 7 months PRAN not issued

ऐसे कैसे काम करेंगे धरती के भगवान? 2800 आयुष डॉक्टरों को 7 माह से वेतन नहीं; अटका है 'प्रान'

वेतन भुगतान में देरी के कई कारण बताए जा रहे हैं। इनमें जिला कोषागार से आयुष चिकित्सकों का 12 अंको का पीआरएएन जारी होने में देर होना है। इसके साथ ही आयुष चिकित्सकों को पे स्लिप जारी नहीं हो सका है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाFri, 15 Nov 2024 10:12 AM
share Share

बिहार के लगभग 2800 आयुष चिकित्सकों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है। लंबे इंतजार और लंबी प्रक्रिया के बाद इस साल 14 मार्च को राज्य में 2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी। इसमें लगभग 50 फीसदी आयुर्वेद चिकित्सक हैं। 30 फीसदी होमियोपैथ और 20 फीसदी यूनानी चिकित्सक शामिल हैं।

नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को जुलाई में जिला आवंटन के साथ ही अस्पताल भी आवंटित कर दिया गया था। लेकिन तब से इन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। आयुष चिकित्सक लगातार स्वास्थ्य विभाग से वेतन भुगतान का आग्रह कर रहे हैं। इसके बावजूद वेतन भुगतान में देरी हो रही है। नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों में लगभग 100 को वेतन का भुगतान हुआ है। शेष को वेतन का इंतजार है।

वेतन भुगतान में देरी के कई कारण बताए जा रहे हैं। इनमें जिला कोषागार से आयुष चिकित्सकों का 12 अंको का पीआरएएन (परमानेंट रिटायमेंट अकाउंट नंबर) जारी होने में देर होना है। इसके साथ ही आयुष चिकित्सकों को पे स्लिप (वेतन पुर्जा) जारी नहीं हो सका है। वेतन पुर्जा वित्त विभाग से जारी होना है। स्वास्थ्य विभाग में एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर आयुष चिकित्सकों का डाटा अपलोड नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें:आप डायबिटीज की चपेट में तो नहीं हैं, कैसे पता चलेगा? बता रहे JLNMCH के डॉक्टर

एचआरएमएस तीन स्तर पर काम करता हैं। इसमें सचिवालय सहायक मेकर का काम करते हैं। प्रशाखा पदाधिकारी चेकर होते हैं और एक नामित अधिकारी एप्रूवर होते हैं। इसी माह पहले सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर एक अधिकारी को एप्रूवर की जिम्मेदारी दी है। तीनों प्रक्रिया पूरी होने पर ही आयुष चिकित्सकों को वेतन भुगतान हो सकेगा। माना जा रहा है कि प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम एक माह का और समय लगेगा। इस हिसाब से इस साल के अंत तक सभी नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को वेतन भुगतान हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सभी प्रक्रिया जल्द पूरी कर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

2800 आयुष चिकित्सकों को वेतन का इंतजार

बिहार आयुष चिकित्सा महासंघ के संरक्षक रूपेश कुमार का आरोप है कि वित्त और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी जानबूझ कर वेतन भुगतान में देर कर रहे हैं। 2800 आयुष चिकित्सकों को 7 माह से वेतन भुगतान का इंतजार है। स्वस्थ्य विभाग इस मामले को प्राथमिकता से लेकर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें