Hindi Newsबिहार न्यूज़big irregularity exposed in BRA Bihar University in admission graduation

बीआर आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में बड़ा झोल उजागर, 14 हजार विद्यार्थियों एडमिशन था कैंसिल पर...

बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 14 हजार विद्यार्थियों का नाम दाखिला रद्द होने के बाद भी चलता रहा। इसका पता तब चला जब इन छात्रों का पहले सेमेस्टर का परीक्षा फार्म नहीं भरा गया। अब जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताSat, 28 Dec 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर स्थित बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 14 हजार विद्यार्थियों का नाम दाखिला रद्द होने के बाद भी चलता रहा। इसका पता तब चला जब इन छात्रों का पहले सेमेस्टर का परीक्षा फार्म नहीं भरा गया। बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों का दाखिला हुआ था। इसमें एक लाख 14 हजार विद्यार्थियों का ही फार्म भरा गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में ऐक्शन शुरू कर दिया है।

जांच में पता चला कि जितने विद्यार्थियों ने दाखिला नहीं लिया है, उन्होंने किसी दूसरे कॉलेज में दाखिला ले लिया है। इसकी सूचना कॉलेज को थी, लेकिन कॉलेजों से विवि को नहीं बताया गया। बिहार विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि किस कॉलेज ने ऐसी गलती है उसकी जानकारी ली जाएगी। भविष्य में ऐसा नहीं हो इसलिए कॉलेजों को निर्देश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:टीआर में छेड़छाड़, डिग्रियों में फर्जीवाड़ा; BRABU में बड़ा खेल उजागर

नाम कटने के बाद भी जारी हुआ था रोल नंबर

कॉलेजों द्वारा बिहार विवि को सूचना नहीं देने के कारण जिन विद्यार्थियों ने नामांकन रद्द करा लिये उनका भी रोल नंबर जारी कर दिया गया। कॉलेजों ने विवि को रोल नंबर जारी होने के बाद भी सूचित नहीं किया कि इन विद्यार्थियों ने नामांकन हटा लिया है। विवि सूत्रों ने बताया कि नामांकन रद्द कराने के अलावा कई छात्र बिहार से बाहर चले जाते हैं और नौकरी करने लगते हैं। इसलिए भी वह परीक्षा फार्म भरने नहीं आते हैं।

कई विद्यार्थियों का अपडेट नहीं हुआ था नामांकन

कॉलेजों की लापरवाही से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कई विद्यार्थियों का नामांकन बिहार विवि के पोर्टल पर अपडेट भी नहीं हुआ था। पोर्टल पर नाम अपडेट नहीं होने से दाखिले के बाद भी ये फार्म नहीं भर पा रहे थे। कॉलेज से लेकर विवि तक चक्कर काटने के बाद इन विद्यार्थियों का नाम पोर्टल पर अपडेट किया गया। इन विद्यार्थियों ने बताया कि समय पर पोर्टल पर नाम अपडेट नहीं होने से वह इंटरनल नहीं दे सके।

प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सेंटर हो रहा तैयार

बिहार विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सेंटर तैयार किया जा रहा है। हालांकि, अभी सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है, सैद्धांतिक परीक्षा की तारीख जारी नहीं हुई है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में लगभग 40 सेंटर पर परीक्षा हो सकती है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में वर्तमान और पूर्व छात्र लगाकर 1 लाख 56 हजार छात्र परीक्षा देंगे।

पीजी में दो साल में दो हजार छात्र कर गए फेल

बीआरएबीयू में पीजी में पिछले दो साल में दो हजार छात्र फेल कर गये। यह बात पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सामने आई है। पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 में सात हजार छात्रों ने नामांकन कराया था, लेकिन चौथे सेमेस्टर में सिर्फ पांच हजार छात्र ही परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यानी पीजी के हर सेमेस्टर में 500 छात्रों ने परीक्षा पास नहीं की। बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई है। परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में एक छात्रा के पास से चिट पकड़ा गया। हालांकि, छात्रा को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। परीक्षा का केंद्र विश्वविद्यालय परीक्षा हॉल बनाया गया है। परीक्षा में लगभग पांच हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहले दिन पीजी में ग्रुप ए की परीक्षा हुई। परीक्षा 16 जनवरी तक चलेगी। प्रैक्टिकल 20 जनवरी से होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें