Hindi Newsबिहार न्यूज़Bharatiya Swaraj Morcha merged with JDU Nitish party grew before assembly elections

भारतीय स्वराज मोर्चा का जेडीयू में विलय, विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश का कुनबा बढ़ा

रवि उज्ज्वल कुशवाहा के नेतृत्व वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में विलय हो गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 29 Aug 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय स्वराज मोर्चा का जेडीयू में विलय, विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश का कुनबा बढ़ा

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं। भारतीय स्वराज मोर्चा का गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में विलय हो गया। पार्टी के मुखिया रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ पटना में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा एवं मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे।

भारतीय स्वराज मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि उज्ज्वल कुशवाहा, समाजसेवी आकाश कुमार उर्फ राहुल, दीपक कुमार साव, अजीत यादव, जगजीवन राम, आनंद मोहन कुमार उर्फ सोनू कुमार एवं कुणाल शर्मा को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पार्टी की प्राथमिकसदस्यतादिलाई गई।

पिछले दिनों झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय भी जेडीयू में शामिल हुए थे। झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हरा दिया था। इसके बाद वे काफी चर्चा में आ गए थे। बताया जा रहा है कि सरयू राय के सहारे जेडीयू झारखंड में अपने जनाधार को फिर से मजबूत करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले दल-बदल शुरू, RJD और JDU में मची होड़; पीके भी पीछे नहीं

दूसरी ओर, बिहार में भी विधानसभा चुनाव में एक साल से ज्यादा का समय ही बचा है। इस बीच नेताओं का पार्टियां बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। अपनी राजनीतिक हित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पार्टियों के नेता पाला बदलकर दूसरे दल में जा रहे हैं। जेडीयू और आरजेडी के कई नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में पाला बदला है। आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें