Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरVishwakarma Puja Celebrated with Enthusiasm Across Regions

सुपौल: धूमधाम से की गयी भगवान विश्वकर्मा की पूजा

विश्वकर्मा पूजा मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा, बाजारों में भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं ने अपने वाहनों की पूजा की और मिठाइयाँ बाँटी। लोहा पार्ट्स, डेकोरेशन और अन्य दुकानों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Sep 2024 01:39 PM
share Share

निर्मली, एक संवाददाता। विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा। फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ जमा रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की एवं मिठाइयों भी बांटी। इधर लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इन जगहों पर शाम में पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठाई गई। नगर सहित जरौली, महुआ, हरियाही, मझारी, दिघीया बेलासिंगार मोती आदि गाँवो में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठाई गई। यहां लाइट व रंग-बिरंगी रोशनी से पूजा पंडाल जगमग कर रहा था। वहीं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें