TNBC College Celebrates Bihar Day with Cultural Competitions and Awards सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTNBC College Celebrates Bihar Day with Cultural Competitions and Awards

सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

फोटो है : बिहार दिवस में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता प्रोफेसर इंचार्ज ने सौंपा प्रमाण

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज, भागलपुर में सांस्कृतिक परिषद् द्वारा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभाग के धनी हैं। इस तरह की प्रतियोगिता लगातार आयोजित होती रहेगी। गायन में शिवम कुमार प्रथम, पायल प्रिया द्वितीय, बबली और ऋषभ तृतीय, नृत्य में चुनमुन और सोनाली प्रथम, संध्या प्रिया, खुशी और स्नेहा द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में संजीव और संध्या प्रिया प्रथम, अर्नव और मौसम द्वितीय, संतोष और रोमा तृतीय, भाषण में रोमा प्रथम, जय द्वितीय, ऋषभ तृतीय एवं निबंध लेखन में प्रियदर्शनी और जय प्रथम, प्रवीण द्वितीय और सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मंच संचालन डॉ. कुमार कार्तिक ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. देवाशीष ने किया। इस मौके पर सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष डॉ. जनक कुमारी श्रीवास्तव, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. नीतू कुमारी, एमएस खलिक, सुमित कुमार, डॉ. पुष्प कुमार राय, रवि, सृष्टि भारती, शगुन, शुभांगिनी, ललित आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।