Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरThousands of Devotees Flock to Ganga for Kaushiki Amavasya and Second Bhadra Somwari Bath

अमावस्या पर 50 हजार श्रद्धालु बाबाधाम के लिए रवाना

भाद्रमास के कौशिकी अमावस्या और दूसरी सोमवारी को गंगा स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचे। पंडितों के अनुसार, इन दिनों शिव और सती पूजन के लिए विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 2 Sep 2024 08:38 PM
share Share

सुल्तानगंज, निज संवाददाता। भाद्रमास के कौशिकी अमावस्या और भाद्र मास की दूसरी सोमवारी को गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु अजगैवीनाथ धाम पहुंचकर गंगा स्नानकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। लगभग 50 हजार कांवरिया कांवर लेकर अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। पंडितों ने बताया कि कौशिकी अमावस्या एवं सोमवारी दोनों ही दिन शिव एवं सती पूजन के लिए खास माना जाता है। व्रत करने से साधक को दोगुना फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा एवं व्रत करने से भगवान शिव माता पार्वती के साथ-साथ विष्णु जी के भी आशीर्वाद की प्राप्ति भक्तों को होती है। बोकारो के कांवरिया रविन्द्र यादव ने बताया कि सावन में जैसी भी व्यवस्था रही हो, लेकिन भाद्रमास में कुछ व्यवस्था नहीं दिख रहा है। खाना के नाम पर मनमाना कीमत लिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें