Technical Issues Delay Launch of Pink Bus in Bhagalpur चलने से पहले ही खराब हो गई पिंक बस , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTechnical Issues Delay Launch of Pink Bus in Bhagalpur

चलने से पहले ही खराब हो गई पिंक बस

भागलपुर में शुरू होने वाली पिंक बस योजना में तकनीकी समस्याओं के कारण देरी हो रही है। एक बस बाईपास पर खराब हो गई है, जिससे उसे सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा है। ड्राइवर का मोबाइल भी रात में गायब हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
चलने से पहले ही खराब हो गई पिंक बस

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से शुरू होने वाली पिंक बस की योजना अधर में लटकती हुई दिखाई दे रही है। दो में एक पिंक बस में टेक्निकल समस्या आ गई है। इस वजह से बस बाईपास में सड़क किनारे खड़ी है। पटना से बस लेकर आ रहे ड्राइवर रंजीत कुमार ने बताया कि बस लेकर आने के क्रम में ही टॉल टैक्स से पहले बाईपास में खराब हो गयी। काफी प्रयास करने के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि रात में बस में सोए थे। सुबह उठने पर मेरा मोबाइल गायब था। इस संदर्भ में प्रमंडलीय बस प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि एक पिंक बस में टेक्निकल समस्या आ गई है।

इसकी सूचना विभाग को दी गई है। ड्राइवर के मोबाइल चोरी होने की जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।