चलने से पहले ही खराब हो गई पिंक बस
भागलपुर में शुरू होने वाली पिंक बस योजना में तकनीकी समस्याओं के कारण देरी हो रही है। एक बस बाईपास पर खराब हो गई है, जिससे उसे सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा है। ड्राइवर का मोबाइल भी रात में गायब हो गया।...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से शुरू होने वाली पिंक बस की योजना अधर में लटकती हुई दिखाई दे रही है। दो में एक पिंक बस में टेक्निकल समस्या आ गई है। इस वजह से बस बाईपास में सड़क किनारे खड़ी है। पटना से बस लेकर आ रहे ड्राइवर रंजीत कुमार ने बताया कि बस लेकर आने के क्रम में ही टॉल टैक्स से पहले बाईपास में खराब हो गयी। काफी प्रयास करने के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि रात में बस में सोए थे। सुबह उठने पर मेरा मोबाइल गायब था। इस संदर्भ में प्रमंडलीय बस प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि एक पिंक बस में टेक्निकल समस्या आ गई है।
इसकी सूचना विभाग को दी गई है। ड्राइवर के मोबाइल चोरी होने की जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।