Road Repairs Completed on NH-333A Relief for Jhajha Residents जमुई: अभाविप कार्यकर्ता की पहल से झाझा-सिमुलतला एनएच-333ए पर सड़क मरम्मत, क्षेत्र वासियों को मिली राहत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRoad Repairs Completed on NH-333A Relief for Jhajha Residents

जमुई: अभाविप कार्यकर्ता की पहल से झाझा-सिमुलतला एनएच-333ए पर सड़क मरम्मत, क्षेत्र वासियों को मिली राहत

झाझा, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद/अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 22 Dec 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: अभाविप कार्यकर्ता की पहल से झाझा-सिमुलतला एनएच-333ए पर सड़क मरम्मत, क्षेत्र वासियों को मिली राहत

झाझा, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद/अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव के प्रयासों से झाझा-सिमुलतला राष्ट्रीय राजमार्ग-333ए पर सतीघाट के पास जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। लंबे समय से सड़क की दुर्दशा से परेशान क्षेत्र वासियों को अब बड़ी राहत मिली है। सतीघाट के पास की सड़क काफी लंबे समय पूर्व अत्यधिक खराब हो चुकी थी, जिससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा था। मरम्मत कार्य के बाद यातायात सुगम हो गया है। इसके अतिरिक्त, कार्तिक कुसुम यादव ने अमरपुरा-रजला के पास सड़क की स्थिति को लेकर संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट किया और त्वरित मरम्मत की मांग की। विभाग ने इस मांग पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इस हिस्से की सड़क की मरम्मत का कार्य भी पूरा कर दिया। कार्तिक कुसुम ने विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने यह भी मांग की कि झाझा से सिमुलतला तक पूरे एनएच-333ए का निरीक्षण किया जाए और जहां-जहां सड़क खराब हो, वहां शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित की जाए। सूत्रों के अनुसार, विभागीय अधिकारियों ने इस मार्ग का निरीक्षण शुरू कर दिया है और अन्य जर्जर हिस्सों की मरम्मत भी शीघ्र की जाएगी। कार्तिक की इस पहल की क्षेत्र वासी सराहना कर रहे हैं। यह प्रयास न केवल आम जनता को राहत देने वाला है, बल्कि इससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।