Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsQuestion paper reached for ninth board examination

नौवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र पहुंचा

नौवीं की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। सोमवार को बोर्ड द्वारा भागलपुर में प्रश्नपत्र पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 23 Feb 2021 05:40 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता

नौवीं की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। सोमवार को बोर्ड द्वारा भागलपुर में प्रश्नपत्र पहुंच गया।

नौंवी के प्रश्नपत्र जिला के सीएमएस स्कूल में भेजा गया है। वहीं पर यह रखा जायेगा। वहीं से सभी स्कूलों में भेजा जायेगा। जिले में करीब 50 हजार परीक्षार्थी इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा स्कूलों में ही होगी और वहीं के शिक्षक वीक्षक भी होंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यह बच्चों के लिए मैट्रिक की परीक्षा में कैसे परीक्षा दी जाती है, की तैयारी है। इससे बच्चों को एक अनुभव मिल जाता है। उन्होंने बताया कि जिले के करीब 180 स्कूलों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा होम सेंटर पर होगी और वीक्षक भी होम सेंटर वाले स्कूल के होंगे। डीईओ ने कहा कि परीक्षा के पहले सभी केन्द्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचा दिये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें