Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरmurder accused shot dead in Babarganj police station area of Bhagalpur of Bihar

बिहार: भागलपुर में भाई संग जा रहे हत्याकांड के अभियुक्त पर गोलियां बरसाकर दी खौफनाक मौत

बिहार के भागलपुर में बबरगंज थानाक्षेत्र के सकरुल्लाह चक निवासी 25 वर्षीय पंकज चौधरी की बुधवार की सुबह तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में पंकज के छोटे भाई मनीष चौधरी पर भी बदमाशों...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, कार्यालय संवाददाता, Wed, 13 Jan 2021 01:59 PM
share Share

बिहार के भागलपुर में बबरगंज थानाक्षेत्र के सकरुल्लाह चक निवासी 25 वर्षीय पंकज चौधरी की बुधवार की सुबह तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में पंकज के छोटे भाई मनीष चौधरी पर भी बदमाशों द्वारा फायरिंग किये जाने का आरोप लगा है। मृतक 15 जुलाई 2019 की सुबह करीब सात बजे सकरुल्लाह चक निवासी दिनेश चौधरी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में अभियुक्त था। बीते डेढ़ साल से वह जमानत पर बाहर था।

मृतक के भाई मनीष के मुताबिक, वह अपने भाई पंकज चौधरी के साथ मजदूरी करने के लिए बुधवार की सुबह करीब पौने सात बजे घर से निकला। सुबह करीब सात बजे मोहद्दीनगर स्थित चिकन-मटन बाजार के समीप मोहद्दीनगर गली में पहुंचा ही था कि सामने से सकरुल्लाह चक निवासी मिट्ठू चौधरी, राहुल चौधरी और शुभम सोनार आते दिखाई दिए। जबतक कोई कुछ समझ पाता तबतक बिट्टू चौधरी ने पंकज के पेट में गोली मार दी। भाई को गोली मारा जाता देख मनीष वहां से भागा तो सुभम ने मनीष पर गोली चला दिया। लेकिन वह बच निकला। इसी दौरान बदमाशों ने पंकज के कनपटी और पेट में एक-एक गोली और उतार दिए। मनीष घर गया और पिता सखिचन्द चौधरी और मां को घटना की जानकारी दी। 

तीनों घटनास्थल पर पहुंचे और पंकज को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित किया। सूचना मिलते ही मायागंज अस्पताल में एसपी सिटी पूरन झा, बरारी और बबरगंज थानेदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया। इस बाबत एसपी सिटी पूरन झा ने बताया कि  मौका-ए-वारदात से चार खोखे बरामद किए गए। परिजनों की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें