Kilkari Bihar Child House to Organize Free Summer Camp for Kids with Expert Training किलकारी का ‘चक धूम धूम समर कैंप: बच्चों के लिए मस्ती और कौशल विकास का संगम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKilkari Bihar Child House to Organize Free Summer Camp for Kids with Expert Training

किलकारी का ‘चक धूम धूम समर कैंप: बच्चों के लिए मस्ती और कौशल विकास का संगम

भागलपुर में किलकारी बिहार बाल भवन 31 मई से 23 जून तक 'चक धूम धूम समर कैंप' आयोजित करेगा। इसमें 8 से 16 वर्ष के बच्चे नाटक, नृत्य, संगीत, हस्तकला, चित्रकला, विज्ञान, कराटे और खेलों का निःशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
किलकारी का ‘चक धूम धूम समर कैंप: बच्चों के लिए मस्ती और कौशल विकास का संगम

भागलपुर, वरीय संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन 31 मई से 23 जून तक बरारी परिसर में ‘चक धूम धूम समर कैंप आयोजित कर रहा है। जिसमें 8 से 16 वर्ष उम्र के बच्चे नाटक, नृत्य, संगीत, हस्तकला, चित्रकला, विज्ञान, कराटे, खोखो, कबड्डी और सिलाई जैसे 12 से अधिक विधाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। देश भर के विशेषज्ञ प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे और वे मजेदार खेल भी खेलेंगे। 30 मई तक रजिस्ट्रेशन किलकारी बाल भवन में किया जा सकता है। कैंप तीन सत्रों में होगा, जिसमें आउटडोर और इनडोर गतिविधियां शामिल हैं। गर्मी में बच्चों के लिए पेयजल और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

3 किमी से अधिक दूरी के बच्चों के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। हरियाणा से कराटे विशेषज्ञ गौरव मिगलानी, यूपी से खोखो खिलाड़ी सुरेश यादव, पेंटिंग प्रशिक्षक अशोक कुमार, लोक संगीतकार दिलजीत कुमार सहित कई विशेषज्ञ बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। यह समर कैंप बच्चों की छुट्टियों को रचनात्मक बनाने और उनके कौशल विकास के लिए शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस बात की जानकारी किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।