Investigation Launched into Nurse s 28 Lakh Salary Scam at Mayaganj Hospital बिन ड्यूटी 28 लाख की सेलरी उठाए जाने के मामले की जांच शुरू, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInvestigation Launched into Nurse s 28 Lakh Salary Scam at Mayaganj Hospital

बिन ड्यूटी 28 लाख की सेलरी उठाए जाने के मामले की जांच शुरू

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में एक नर्स प्रतिमा कुमारी-6 ने बिना ड्यूटी किए 28 लाख रुपये की सैलरी और इंक्रीमेंट लिया। जांच शुरू की गई है जिसमें अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने लिपिकों और मैट्रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
बिन ड्यूटी 28 लाख की सेलरी उठाए जाने के मामले की जांच शुरू

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में तीन साल से अधिक समय तक बिना एक दिन ड्यूटी किए 28 लाख रुपये की सेलरी उठाए जाने व इंक्रीमेंट दिए जाने के मामले की जांच शुरू हो चुकी है। जांच की कमान स्वयं अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने अपने हाथ में ले ली है। बकौल डॉ. शर्मा, इस मामले में स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6, वेतन का बिल व इंक्रीमेंट कराने वाले लिपिक शशि कुमार, अटेंडेंस रिपोर्ट बनाने के जिम्मेदार लिपिक प्रवीण कुमार घोष, अस्पताल की पूर्व व वर्तमान मैट्रन को तलब किया गया है। इन लोगों से पूछताछ किया जा रहा है कि उनके स्तर से इतने बड़े स्तर पर लापरवाही कैसे हुई। इन लोगों का न केवल बयान दर्ज किया जा रहा है, बल्कि उनके लिखित बयान के आधार पर रिपोर्ट बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में पूर्व अस्पताल अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह व डॉ. राकेश कुमार से भी लिखित बयान लिया जाएगा। इसमें शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

13 मार्च 2022 से 20 अप्रैल 2025 तक बिन ड्यूटी उठाती रही वेतन

गौरतलब हो कि पूर्व में पैथोलॉजी में तैनात रही स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6 13 मार्च 2022 से लेकर 20 अप्रैल 2025 तक लगातार ड्यूटी से गायब रही। इस दौरान उसका न केवल साल 2022, 2023 व 2024 में इंक्रीमेंट हुआ बल्कि उसे करीब 28 लाख रुपये सैलरी भी दे दिया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब बीते दिनों अस्पताल की मैट्रन रीता कुमारी के पास स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6 का आवेदन आया कि वह 31 मार्च 2025 तक छुट्टी पर थी और उसे 21 अप्रैल तक ईएल मद में छुट्टी स्वीकृत किया जाये। छुट्टी कब से थी, का उल्लेख आवेदन में होने से मैट्रन का माथा ठनका तो उन्हें संबंधित क्लर्क से जानकारी ली तो इतने बड़े गड्बड़झाले का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद करीब एक सप्ताह पहले स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6 को लिखित आदेश दिया गया कि वह किस आधार पर इतने दिन से छुट्टी पर है। पत्र मिला तो वह 21 अप्रैल को ही अपना योगदान दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।