भारत विकास परिषद व रेड क्रॉस द्वारा निःशुल्क आयुष्मान शिविर, अब तक 265 लोग हो चुके हैं लाभान्वित
भागलपुर में भारत विकास परिषद और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा चौथे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने किया। मातृ दिवस के मौके पर एक...

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद (सत्यम शाखा) और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लहेरीटोला स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला में चतुर्थ निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन लक्ष्मीनारायण डोकानिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह व आयुष्मान समन्वयक कन्हैयालाल ने किया। वहीं, शिविर में मातृ दिवस के अवसर पर वृद्ध महिला का पहला कार्ड बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। अब तक आयोजित चार शिविरों में 265 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। मौके पर रतन संथालिया, अशोक जिवराजका, रवींद्र गुप्ता, प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ. पंकज टंडन, डॉ. मनीष जालान, प्रदीप जैन, रतन भालोटिया, शहबाज आलम समेत कई सदस्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।