Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCleanup Urged for Sandis Maidan After Khelo India Youth Games 2025
नेशनल गेम खत्म होने एक सप्ताह बाद भी गंदगी
भागलपुर के सैंडिस मैदान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के एक सप्ताह बाद भी गंदगी फैली हुई है। नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से सफाई की कोई कोशिश नहीं की जा रही है, जिससे मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स को...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 03:26 AM

भागलपुर। सैंडिस मैदान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 खत्म हुए एक सप्ताह से अधिक हो गए। लेकिन मैदान में गंदगी यूं ही पसरी हुई है। इसकी सफाई के लिए कोई कवायद न नगर निगम की ओर से हो रही है, न ही जिला प्रशासन की ओर से। इससे मैदान में मॉर्निंग व इवनिंग वॉकर्स को दिक्कत हो रही है। हवा चलने से यह गंदगी मैदान में ही चारों ओर फैल जाती है। जिससे मैदान की खूबसूरती भी बर्बाद हो रही है। मॉर्निंग वॉकर्स ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि मैदान की गंदगी हटाकर इसे पूर्व की तरह चकाचक कराएं।
इससे शहरवासियों को काफी सुकून मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।