बुद्ध पूर्णिमा को लेकर जुटने लगे श्रद्धालु
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान

बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए अजगैवीनाथ मंदिर घाट और नमामि गंगे घाट पर रविवार की शाम से जुटने लगी। श्रद्धालु सोमवार की सुबह गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दीपदान एवं गंगा पूजन कर अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे। पंडितों ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि बैशाख एवं कार्तिक के पूरे महीने तक दीपदान, गंगा स्नान करने से सारे पापों से मुक्ति मिलती है। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।