Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBSNL Launches 4G Service in Jhajha Reviving Connectivity for Residents

जमुई: लंबे अर्से बाद झाझा में शुरू हुई 4G फोर जी बीएसएनएल सेवा

झाझा, नगर संवाददाता एक जमाना था जब बीएसएनएल अर्थात भारत संचार निगम लिमिटेड निजी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 6 Sep 2024 11:46 AM
share Share

झाझा, नगर संवाददाता एक जमाना था जब बीएसएनएल अर्थात भारत संचार निगम लिमिटेड निजी दूरसंचार कंपनियों के टक्कर में पिछड़ती दिख रही थी परंतु एक समय आज वह भी आ गया जब बीएसएनएल ने अपनी 4G सेवा झाझा वासियों को सुलभ करा दी है। लंबे अर्से बाद झाझा में शुरू हुई 4G फोर जी बीएसएनएल सेवा अर्थात बीएसएनल की इंटरनेट सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी देखी जा रही है। कभी मृत प्राय रहे बीएसएनल कि यह सेवा झाझा में बहाल होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी आने वाले समय में बहाल होने की संभावना प्रबल हो गई है। मालूम हो की सरकार के नियंत्रण में रहने वाली भारत संचार निगम लिमिटेड की इंटरनेट सेवा निजी दूरसंचार कंपनियों की तुलना में वर्षों तक पिछड़े रहने के कारण निगम के पुराने ग्राहकों ने अच्छी इंटरनेट सेवा के लिए निजी कंपनियों की ओर अपना रुख कर लिया था और इस वजह से सरकार की कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। ग्राहक बीएसएनएल का नाम लेने पर नाक भौं सिकोड़ते हुए इसका नामकरण ''भाई साहब नहीं लगेगा'' से अलंकृत किए हुए थे। परंतु अब यह भाई साहब अच्छी स्थिति में आ गए प्रतीत होते हैं, कहते मिले ऐसे अनेकों निगम के सिम कार्ड उपभोक्ता धारी। उपभोक्ताओं ने कहा कि भले ही झाझा बाजार में निगम के एक से अधिक रिटेलर हैं जिनको बीएसएनएल के नए सिम कार्ड बेचने के लिए अधिकृत किया गया है, साथ ही 2G सिम कार्ड को 4G सिम कार्ड में अपग्रेड अर्थात उत्क्रमित करने के लिए अधिकृत किया गया है, बावजूद 4G सिम में अपग्रेड के लिए ग्राहक को भारत संचार निगम लिमिटेड के झाझा अथवा जमुई कार्यालय में जाकर इस सुविधा का लाभ लेना पड़ रहा है। अधिकृत सिम विक्रेता के यहां अपग्रेड के लिए जाने पर उनका कहना यह होता है कि ब्लैंक सिम नहीं उपलब्ध है। हालांकि एक विक्रेता ने यह भी कहा कि ओटीपी नहीं आ रहा है इसीलिए यहां सिम अपग्रेड नहीं हो रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर भारत संचार निगम लिमिटेड झाझा के कनीय अभियंता विकास कुमार कहते हैं कि जिन ग्राहकों को अपना सिमकार्ड अपग्रेड कराना हो वे कार्यालय में आकर ऐसा कर सकते हैं। उन्हें सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि 4G सेवा के तहत 40 एमबीपीएस की इंटरनेट की स्पीड ग्राहकों को प्राप्त होगी तथा झाझा में टावर से 5 से 6 किलोमीटर की परिधि में हमारा नेटवर्क उपलब्ध रहेगा अर्थात इंटरनेट पकड़ेगा और चलेगा। अभियंता के अनुसार इसी माह के अंत तक चकाई में भी 4G इंटरनेट सेवा शुरू हो जा सकेगी। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में 4G नेटवर्क लगाने की सरकार की योजना है और इस पर तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि झाझा में 16 अगस्त से निगम की 4G सेवा शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें