Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBody of Missing Youth Recovered from Ganga River in Parbatta Search for Another Continues

खगड़िया। स्नान के दौरान लापता दो युवकों में एक का शव दूसरे दिन बरामद

परबत्ता में गंगा नदी में स्नान के दौरान लापता हुए दो युवकों में से एक का शव बरामद हुआ। मड़ैया गांव के राजा कुमार का शव मिला, जबकि अंकित कुमार की तलाश जारी है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम प्रयासरत है। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 Aug 2024 11:47 AM
share Share

परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड के अगुवानी गंगा नदी स्थित खनुआ राका घाट पर स्नान के दौरान लापता दो युवकों में एक का शव बुधवार को दूसरे दिन गोताखोरों के प्रयास से बरामद कर लिया गया I नदी से बरामद युवक मड़ैया गांव निवासी 19 वर्षीय राजा कुमार बताया जा रहा है I शव की बरामदगी बाद स्थानीय पुलिस कानूनी प्रक्रिया करपोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दियाI वही दूसरी ओर मड़ैया गांव निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार की खोजवीन के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है I मौके पर सीओ मोना गुप्ता व परबत्ता थाना की पुलिस कैंप कर रहे हैं। घटना की सूचना बाद मड़ैया गांव के दर्जनों लोग गंगा घाट खनुआ राका पहुंचकर अंकित की तलाश के लिए इंतज़ार कर रहे हैं I बताया जाता है कि मंगलवार की शाम पांच की संख्या में युवक डूब रहे थे। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से दो को सुरक्षित बचा लिया गया। जबकि सिकंदर सिंह के पुत्र अंकित कुमार व सूधो चौरासिया के पुत्र राजा कुमार लापता हो गया। जानकारी के अनुसार पिपरा लतीफ पंचायत के मडैया गांव वार्ड नंबर 12 निवासी बुजुर्ग श्रीकांत सिंह की मृत्यु के बाद दाह संस्कार में सभी लोग अगुवानी पहुंचे थे, लेकिन बाढ़ के चलते जीएन बांध पर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा I दाह संस्कार बाद स्नान के लिए यह सभी लोग राका गांव स्थित गंगा घाट पहुंचे थे। इस जगह गहरा गड्ढा होने के चलते सभी का पांव फिसल गया और काफी गहरे पानी में चला गया I हलांकि सूचना मिलते ही मौके पर सब-इंस्पेक्टर अजय यादव दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शाम होने के चलते एसडीआरएफ की टीम नहीं आ पायी थी। एसडीआरएफ व ग्रामीणों के सहयोग से लापता एक युवक की खोजबीन जारी है। इधर परबत्ता सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि दूसरे युवक की भी तलाश जारी है। मृतक राजा के आश्रित को आवश्यक प्रक्रिया बाद अनुग्रह राशि दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें