समस्या समाधान और पुरानी पेंशन लागू कराने को होगी आर-पार की लड़ाई
संयुक्त भवन परिसर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट इकाई ने की बैठक

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट इकाई भागलपुर की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संयुक्त भवन परिसर में हुई। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं और पुरानी पेंशन लागू करने के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई का संकल्प लिया गया। संगठन की मजबूती को लेकर प्रत्येक प्रखंड में प्रखंडस्तरीय प्रभारी पदाधिकारी की देखरेख में सदस्यता अभियान व बैठक संचालित करने पर सहमति बनी। साथ ही दोबारा 18 मई को सभी प्रखंड प्रभारियों द्वारा बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया। जबकि 25 मई से जिलेभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में राज्य इकाई के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे।
छह जुलाई की बैठक में तय होगी सम्मेलन की तिथि इस दौरान जिला इकाई के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने बताया कि छह जुलाई को आयोजित आगामी बैठक में अगले सम्मेलन की तिथि तय की जाएगी। इस दौरान शिक्षकों को अविलंब एमएसीपी का लाभ देने का मांग की गई। साथ ही सक्षमता वन और टू उत्तीर्ण शिक्षकों के वेतन भुगतान कराने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही शिक्षा विभाग की स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर दोहरी नीति अपनाए जाने का विरोध किया गया। शिक्षकों ने कहा कि हाल ही में मध्य विद्यालय बुद्धूचक के प्रधानाध्यापक को विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक समारोह आयोजित करने पर निलंबित कर दिया गया, जबकि मारवाड़ी पाठशाला में हर साल दुर्गा पूजा का कार्यक्रम होता है। सीएमएस हाई स्कूल में भी हर साल मेला लगता है। कई अन्य विद्यालयों में भी ऐसे कार्यक्रम होते हैं। विभागीय अधिकारियों ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई नहीं की। मध्य विद्यालयों में पूर्व की व्यवस्था बनाए रखने का निर्णय शिक्षकों ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छठ से आठवीं तक के बच्चों का भोजन बनेगा। जबकि नौवीं से 12वीं बच्चे भोजन नहीं करेंगे, जिससे विषमता उत्पन्न होगी। इसलिए मध्य विद्यालय की आधारभूत संरचना व पूर्व से चली आ रही व्यवस्था को बनाए रखने का निर्णय लिया गया। वहीं राज्य इकाई के महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी स्थानीय स्तर की समस्याएं हैं, उनका प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के आलोक में निदान कराया जाएगा। मौके पर संयुक्त सचिव सोमेश्वर प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष श्याम रविदास, जिला आईटी सेल प्रभारी सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।