Bhagalpur Dominates Banka in U-16 Inter-District Cricket Tournament भागलपुर ने बांका को 105 रनों से हराया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Dominates Banka in U-16 Inter-District Cricket Tournament

भागलपुर ने बांका को 105 रनों से हराया

श्यामल सिन्हा भागलपुर के सौरव व अनुकल्प ने बनाए क्रमश: 79 और 70 रन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर ने बांका को 105 रनों से हराया

झाझा, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान व जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में बुधवार को रेलवे चांदवारी मैदान में श्यामल सिन्हा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट (अंगिका जोन) का पांचवां मैच भागलपुर और बांका के बीच खेला गया। भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। भागलपुर के बल्लेबाज सौरव 79 और अनुकल्प 70 रनों का बहुमूल्य योगदान रहा। बांका के गेंदबाज संतोष ने लगातार दूसरे दिन भी विपक्षी टीम पर कहर बरपाते हुए 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की भेजा। सोनू ने भी 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम 40.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 146 रन ही बना पाई। बांका के एकमात्र सफल बल्लेबाज गौरव रहे जिन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी के जरिए 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भागलपुर की ओर से आदित्य ने चार और सत्येंद्र ने तीन विकेट चटकाए। इस तरह भागलपुर ने 105 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली। भागलपुर के चार विकेट चटकाने वाले बांका के गेंदबाज आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से डीसीए, जमुई के सचिव राजेश कुमार ने नवाजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।