नशा मुक्ति अभियान को लेकर भाषण प्रतियोगिता.
भागलपुर में अरहम ट्रस्ट ने रविवार को कबीरपुर में नशा मुक्ति अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिजवान खान ने की और संचालन शाहनवाज वारसी ने किया। सभी प्रतिभागियों को...

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अरहम ट्रस्ट की ओर से रविवार को कबीरपुर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज वारसी उर्फ सानू ने किया, और अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने की। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर 18 मई को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। सर्टिफिकेट का वितरण नगर निगम के डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन के द्वारा किया जाएगा। मौके पर अलीशा, कामयाना, रुखसाना, जारा खातून, नेहा, अलिफा, सना, कशिश, खासियत, अनीशा, साबिया, साइना, इनामुल, अल्तमश आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।