सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन में चार नाबालिग गिरफ्तार
-वीडियो वायरल होने के बाद नगर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई , चारों को सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के कसाब टोले से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी कट्टा और चार मोबाइल

-वीडियो वायरल होने के बाद नगर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई -नाबालिगों के पास से एक देसी कट्टा और चार मोबाइल बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने में चार किशोरों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर हथियार का वीडियो वायरल होने के बाद चारों को सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के कसाब टोले से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी कट्टा और चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि सोमवार को सोशल मीडिया से एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा था।
उसमें कुछ नाबालिगों को अवैध हथियार का प्रदर्शन करते देखा जा रहा था। वीडियो सामने आने के बाद टाउन थाने की पुलिस द्वारा सत्यापन किया गया। उसमें चारों किशोरों की पहचान की गयी। उस आधार पर सोमवार की शाम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चारों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर देसी पिस्टल और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। इस मामले में चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बुजुर्ग का शव बरामद, लू लगने से मौत होने की आशंका तरारी। तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव स्थित सड़क किनारे बागीचे के समीप मंगलवार की सुबह 60 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है। मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। वैसे लू लगने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर तरारी थाने की पुलिस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मृत बुजुर्ग की पहचान और मौत के कारणों की छानबीन में जुटी है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत लू लगने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।