रिजल्ट सेकंड पार्ट
बिक्रमगंज : विज़न वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने दबदबा कायम रखा, बिक्रमगंज शहर के आरा रोड स्थित विज़न वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखते हुए पुनः

बिक्रमगंज : विज़न वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने दबदबा कायम रखा आरा/बिक्रमगंज। बिक्रमगंज शहर के आरा रोड स्थित विज़न वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखते हुए पुनः एक और बार सफ़लता का परचम लहराया। विद्यालय के छात्र उत्कर्ष राज 95 प्रतिशत, निशांत कुमार 94 प्रतिशत , ऋषभ कुमार 93.8 प्रतिशत, रौशन कुमार 93 प्रतिशत, हर्षित पटेल 92.8 प्रतिशत, सौर्यमान सिंह राजपूत 90.6 प्रतिशत और छात्रा सुहानी राज 92.8 प्रतिशत कुमारी सहित अन्य सभी विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर के क्लब में शामिल होकर न सिर्फ़ विद्यालय का रौशन किया है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विज़न वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन माननीय डॉ कन्हैया सिंह ने अपने सभी टॉपरों को बधाई, शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रेषित करते हुए कहा कि विज़न वर्ल्ड के बच्चों ने विद्यालय के सर्वोत्तम शिक्षण व मार्गदर्शन सहित अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा से यह उपलब्धि हासिल की है।
विज़न वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंह ने बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे ही मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई जारी रखने को कहा। साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों सहित बिक्रमगंज शहर के अन्य सभी 10वीं पास करने वाले छात्र छात्राओं को यह सूचना दी कि विज़न वर्ल्ड में 11वीं का नामांकन प्रारंभ हो गया है, जिसमें छात्राओं के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गई है। एमडीजे विद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा में लहराया सफलता का परचम आरा। एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला ने सीबीएसई परीक्षा परिणाम में इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर परिणाम लाया है। इस वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 71 छात्र शामिल हुए थे। इसमें शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ सभी छात्रों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। कक्षा 12 के कला संकाय में खुशी रानी ने 91.4% मार्क्स लाकर स्कूल टॉपर बनी। वहीं साइंस में आयुष कुमारने 90.2% मार्क्स के साथ स्कूल टॉपर बनने का काम किया। साइंस में दूसरे स्थान पर निधि कुमारी ने 87.4%, तीसरे स्थान पर आस्था कुमारी ने 81.4% और विशाल कुमार 79.4%, अंजली कुमारी 78.4% शिवम पटेल 76.2%, सानू राज 75.8%, आशुतोष सिंह 74%, अंकित मौर्य 72.6%, आशीष कुमार सिंह 72.6%, सुमित कुमार 70.2% और अनूप राज 70% अंक प्राप्त किया। कला संकाय में दूसरे स्थान पर खुशबू कुमारीने 82.6% और तीसरे स्थान पर सत्यम कुमार पांडे ने 72% अंकों के साथ सफलता हासिल की। वाणिज्य संकाय में भी छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। कक्षा 12 के अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने तीनों संकायों में 60% व 70% से अधिक मार्क्स प्राप्त कर सफलता हासिल की। ---------- आरएनएस डीपीएस के छात्रों को मिले अच्छे अंक उदवंतनगर, संवाद सूत्र। शहर के जीरो माइल स्थित रामनरेश नगर के आरएनएस दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 व 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। दसवी में अभिनंदन ने 98.8%, ऋषभ राज सिंह ने 95%, आकृति कुमारी ने 93.8%, हर्ष राज ने 91.6%, सुहानी कुमारी ने 91.6, स्नेहा कुमारी ने 91.2%, आकांक्षा कुमारी ने 90.2 %, प्रांजल सिंह ने 90. 4%, नमन कुमार ने 89% और सूरज कुमार ने 87.2% अंकों के साथ टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे। वहीं बारहवीं की परीक्षा में रिद्धिमा कुमारी 87. 8%, कोमल सिंह 83.8, आदर्श रंजन 83.4, साहिल कुमार सिंह 79% और प्रियांशु कुमार 78.6% अंकों के साथ सफल घोषित हुए। वहीं गोल्डेन ऐरा इंटरनेशनल असनी आरा का दसवीं परीक्षा का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। रवि प्रकाश 94% व अभिजीत ने 93% अंक के साथ सफलता हासिल किया। निर्देशक विकास परिहार ने बताया कि 27 बच्चों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त करने मे सफल रहे। ----------- दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन कोईलवर,एक संवाददाता। दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, कुल्हड़िया के वर्ष 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में पूर्वी पाण्डेय ने 96.4 प्रतिशत, आदर्श कुमार रंजन 95.4 , बिक्रांत कुमार 94.6, रौशनी कुमारी 94.2, आदित्य सिंह 93.4 ,सलोनी कुमारी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त की हैं। निदेशक जयंत कुमार सिंह व स्कूल की प्राचार्या दीपशिखा ने स्कूल के सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता में उनके योगदान के लिए बधाई दी व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है I वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र- छात्राओं ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। विद्यालय के राहुल गुप्ता ने विज्ञान संकाय में 88.4 प्रतिशत हासिल किए। जबकि छात्रा आर्शी कुमारी 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के सत्यम कुमार सिंह 84.2 प्रतिशत व युवराज मेहता 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के निदेशक जयंत कुमार सिंह ने स्कूल के सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता में उनके योगदान के लिए बधाई दी व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है I ---------- मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल का रहा उत्तम प्रदर्शन आरा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कक्षा 10 वी व 12वी के रिजल्ट में मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने उत्तम प्रदर्शन किया। निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इसमें अविनाश कुमार दुबे 94.8%, लक्ष्मीपति बालाजी 93.2%, आदित्या कुमार अंशु 94%, जितेंद्र कुमार सिंह ने 90.8%अंक प्राप्त किया। 12 वी का रिजल्ट 99% रहा। निदेशक ने परीक्षाफल पर संतोष व्यक्त किया। ------ किसान के बेटे लक्की ने 97 % अंक लाकर नाम किया रौशन फोटो:- लक्की कुमार, 96.8 %. व जूही कुमारी, 93.4% जगदीशपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के दावां रोड स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड के दसवे वर्ग की परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। लकी कुमार 96.8 %. सुमित कुमार 96% , जूही कुमारी 93.4%, रौनक राज 91.8% और मुकेश कुमार 90% अंक प्राप्त किया है। सर्वाधिक अंक 97% लाने वाला लक्की कुमार किसान का बेटा है। वह बिहिया प्रखंड के फुलई गांव का वासी है। वह इंजीनियर बनकर देश का सेवा करना चाहता है। विद्यालय के प्राचार्य अनिता तिवारी, प्रबंधक रमेश कुमार सिंह व सचिव डॉ निर्मल सिंह ने टॉपर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। --------- डीएवी दुलौर के छात्र - छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता पायी जगदीशपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के दुलौर गांव स्थित डीएवी स्कूल के छात्र - छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं सीबीएससी परीक्षा के परिणाम में शत प्रतिशत सफलता पायी है। स्कूल के बारहवीं के छात्र शिवम देव ने 86 प्रतिशत, किसलय कुमार 81.4 प्रतिशत व छात्रा श्वेता कुमारी 83.2 प्रतिशत व हर्षिता सिंह ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। वहीं दसवीं में रोशनी कुमारी 91.6%, लवकुश कुमार 91.8 प्रतिशत, फैजान हुसैन 94.2% और कुमारी नंदनी 92% अंक प्राप्त किया है। स्कूल के प्रबंधक हिमाशु कुमार, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह व सचिव बीरेन्द्र सिंह ने अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले सभी छात्र व छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि प्रबंधन का हमेशा प्रयास रहता है कि अच्छी शिक्षा मिले। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।