Kaimur Home Guard Physical Test Postponed Due to Errors in Dry Run गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा स्थागित, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsKaimur Home Guard Physical Test Postponed Due to Errors in Dry Run

गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा स्थागित

कैमूर में गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 और 17 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन ड्राई रन के दौरान तकनीकी त्रुटियों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। नई तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 15 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा स्थागित

अब 15 व 17 की आयोजित परीक्षा की नई तिथि होगी घोषित ड्राई रन किए जाने के दौरान त्रुटियां मिलने पर की गई स्थागित (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में गृह रक्षकों की होनेवाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 15 व 17 मई को होनी थी। लेकिन, अब इसके लिए नई तिथि घोषित की जाएगी। जिला जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कैमूर जिले में गृह रक्षकों के नामांकन के लिए 15 मई से 4 जून तक शारीरिक क्षमता जांच परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित था। उक्त परीक्षा की पूर्व तैयारी के रूप में 13 मई को ड्राई रन निर्धारित किया गया था।

लेकिन, संबंधित एजेंसी द्वारा 14 मई की शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित किया गया। बताया गया है कि ड्राई रन के दौरान कई तकनीकी त्रुटियां पाई गईं। इन त्रुटियों के समाधान के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा दो दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चयन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 15 एवं 17 मई को प्रस्तावित शारीरिक क्षमता जांच परीक्षा को स्थगित किया जाए। इन तिथियों को जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा निर्धारित थी, उनके लिए नई तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी तथा इसकी सूचना सर्वसाधारण को समय पर दी जाएगी। यह निर्णय अभ्यर्थियों के हित एवं परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।