Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIndian Overseas Bank Opens 62nd Branch in Bihar s Bhabua

इंडियन ओवरसीज बैंक की भभुआ शाखा का शुभारंभ

भारत सरकार के उपक्रम इंडियन ओवरसीज बैंक ने भभुआ में अपनी 62वीं शाखा का उद्घाटन किया। बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल सिंह ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में राज्य में और शाखाओं का विस्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 25 March 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
इंडियन ओवरसीज बैंक की भभुआ शाखा का शुभारंभ

भभुआ। भारत सरकार के उपक्रम इंडियन ओवरसीज बैंक ने कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ के पटेल चौक के समपी अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया है। बिहार राज्य में बैंक की इस 62वीं शाखा का उद्घाटन बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में बैंक की शाखा का विस्तार होगा। अगले माह बैंक डेहरी में अपनी शाखा खोलेगा। शीघ्र ही राज्य के शेष आठ जिलों में उपिस्थति सुनिश्चित करना बैंक की प्राथमिकता है। मुख्य प्रबंधक चंद्रेश कुमार सिंह ने बताया कि नई शाखा में सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं। शाखा में सभी प्रकार की जमा योजनाएं पीपीएफ, सिनियर सिटीजन बचत योजना, सुकन्या, समृद्धि योजना सहित जन सुरक्षा योजनाएं उपलब्ध हैं। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक शशांक कुमार ने किया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक सुभाष चंद्र लेंका, बैंक अधिकारी प्रभाकर मधुप, बीके माथुर, सुमित भारद्वाज, अमित कुमार, जितेंद्र सिंह, आरती कुमारी, रणजती, प्रतिभा सहित स्थानीय गणमान्य लोगा थे। कैप्शन- शहर के पटेल चौक के पास इंडियन ओवरसीज बैंक की भभुआ शाखा का मंगलवार को उद्घाटन करते मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल सिंह व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें