Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsInaugural Football Tournament from February 23 to March 10 in Bhagwanpur

रामगढ़ में महिला-पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी

दुबे के सरैयां व ददरा की पुरुष टीम के बीच कल होगा उद्घाटन मैच बक्सर सांसद करेंगे उद्घाटन, 23 फरवरी से 10 मार्च तक होगा खेल

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
रामगढ़ में महिला-पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी

दुबे के सरैयां व ददरा की पुरुष टीम के बीच कल होगा उद्घाटन मैच बक्सर सांसद करेंगे उद्घाटन, 23 फरवरी से 10 मार्च तक होगा खेल (युवा पेज) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुंडेश्वरी रामगढ़ गांव के खेल मैदान में 23 फरवरी से मां मुंडेश्वरी जिला स्तरीय महिला-पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगी। आयोजन समिति ने इस टूर्नामेंटर की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उद्घाटन मैच चैनपुर प्रखंड के दुबे के सरैयां और भगवानपुर प्रखंड के ददरा की पुरुष टीमों के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री व बक्सर के वर्तमान सांसद सुधाकर सिंह द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट आयोजन समित के विनोद पाण्डेय ने बताया कि इस फुटबाल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अजीमुद्दीन, मोहम्मद आकिब खान, अब्बास खान, रामलाल कुशवाहा, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद समीर, राजा पासी, गुलाबचंद साह, मुकेश रजक सहित अन्य युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह फुटबॉल टूर्नामेंट 23 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक चलेगा। खिलाड़ियों के विश्राम करने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। फोटो- 21 फरवरी भभुआ- 9 कैप्शन- भगवानपुर के रामगढ़ के इसी मैदान में होगी फुटबॉल टूर्नामेंट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें