आज से जगजीवन स्टेडियम में शुरू होगी होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया
डीएम सावन कुमार ने जगजीवन स्टेडियम में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने तकनीकी टीम से संवाद किया और बहाली प्रक्रिया का ट्रायल देखा। डीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षा में रियल...

डीएम सावन कुमार ने जगजीवन स्टेडियम में पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा तकनीकी टीम से संवाद स्थापित कर बहाली प्रक्रिया का ट्रायल भी डीएम ने देखा भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। डीएम सावन कुमार ने बुधवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ जगजीवन स्टेडियम में पहुंचकर होमगार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने विभागीय अफसरों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने वाली तकनीकी टीम से संवाद स्थापित किया तथा प्रत्यक्ष रूप से प्रक्रिया का ट्रायल भी देखा।
उन्होंने तकनीकी टीम को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान रियल टाइम डाटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि या मिसमैच नहीं होनी चाहिए। डीएम ने यह भी कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बैकअप के रूप में ऑफलाइन डाटा भी लिखित रूप में सुरक्षित रखा जाए, ताकि किसी विवाद या तकनीकी समस्या की स्थिति में अभ्यर्थियों का सत्यापन सटीक रूप से किया जा सके। तकनीकी विशेषज्ञों ने डीएम को यह जानकारी दी कि शारीरिक दक्षता परीक्षा का सारा डाटा रियल टाइम में अपलोड किया जाएगा। इसके लिए सर्वर का ट्रायल किया जा रहा है, ताकि परीक्षा के दिन कोई तकनीकी बाधा उत्पन्न नहीं हो। जिला पदाधिकारी ने निबंधन काउंटर, लंबी कूद, उंची कूद, सीना व लंबाई मापी, दौड़ ट्रैक, मेडिकल काउंटर, प्रवेश एवं निकास मार्गों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तकनीकी रूप से सशक्त होगी परीक्षा डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मचारी परीक्षा के दिन सुबह से ही अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहेंगे। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी सुविधाएं ससमय सुनिश्चित कर ली जाए। पेयजल, प्राथमिक उपचार, छाया, मार्ग-निर्देशन एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग व्यवस्था की पूर्ण तैयारी रहे। जिला प्रशासन द्वारा कहा गया कि होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष एवं तकनीकी रूप से सशक्त होगी। फोटो-14 मई भभुआ- 9 कैप्शन- भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में बुधवार को होमगार्ड बहाली प्रक्रिया की जानकारी लेते डीएम सावन कुमार व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।