Hindi Newsबिहार न्यूज़Bettiah DEO Rajinikanth had hidden the real treasure in Darbhanga Rs 3 crore cash found with his wife

असली खजाना तो दरभंगा में छुपा रखा था बेतिया DEO रजनीकांत ने, बीवी के पास मिले 3 करोड़ कैश

डीईओ रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर छापेमारी में 3.55 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। विशेष निगरानी ईकाई (SVU) की जानकारी के मुताबिक दरभंगा में 3 करोड़ 60 हजार रुपए और बेतिया में 44 लाख 62 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं। 3 करोड़ रुपए रजनीकांत की बीवी सुषमा कुमारी के पास से मिले हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, बेतिया, संदीप भास्करFri, 24 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
असली खजाना तो दरभंगा में छुपा रखा था बेतिया DEO रजनीकांत ने, बीवी के पास मिले 3 करोड़ कैश

बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर हुई छापेमारी में अब तक 3 करोड़ 55 लाख 22 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। असली खजाना रजनीकांत ने दरभंगा में छिपा रखा था। विशेष निगरानी ईकाई (SVU) की जानकारी के मुताबिक दरभंगा में 3 करोड़ 60 हजार रुपए और बेतिया में 44 लाख 62 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं। 3 करोड़ रुपए रजनीकांत की बीवी सुषमा कुमारी के पास से मिले हैं। निगरानी की टीम को साढ़े तीन करोड़ कैश के अलावा होटल और परिवहन के बिजनेस में कथित निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एसयूवी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) पंकज दराद ने कहा कि गुरुवार को हुई तलाशी के दौरान रजनीकांत प्रवीण से जुड़े दो जगहों से 3.55 करोड़ की नकदी जब्त की गई है। जमीन के दस्तावेज के अलावा, अकेले दरभंगा से लगभग 3 करोड़ कैश जब्त किया गया। इसके अलावा जनीकांत प्रवीण से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के पद पर तैनात रजनीकांत प्रवीण के बेतिया, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने के बाद गुरुवार को निलंबित कर दिया गया था। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जो रजनीकांत प्रवीण की काली कमाई को पोल खोल रहे हैं। रिसॉर्ट और परिवहन क्षेत्र में भी बड़े निवेश के दस्तावेज मिले हैं।

ये भी पढ़ें:DEO रजनीकांत की पत्नी भी धनकुबेर,घर मिले कैश गिनने के लिए मशीन लाना पड़ा
ये भी पढ़ें:नोएडा में फ्लैट, बेतिया में 70 करोड़ कमाई; MLC व्रजवासी का DEO रजनीकांत पर दावा

एसपी जेपी मिश्रा ने बताया कि शुरूआती जांच के दौरान, यह पता चला है कि डीईओ रजनीकांच की अवैध कमाई का इस्तेमाल दूसरों के नाम पर बगहा उपखंड और पटना में रिसॉर्ट खोलने, बसें और जमीन खरीदने के लिए किया गया था। बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने 2005 में संयुक्त सेवाएं दीं और बेतिया, दरभंगा और मधुबनी में डीईओ के रूप में पोस्टेड रहे।

रजनीकांत नालंदा के रहने वाले हैं और तीन साल से बेतिया में तैनात थे। रजनीकांत की सास निर्मला शर्मा एक सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षिका हैं, जबकि पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी सेवाएं छोड़ दी थीं और वर्तमान में दरभंगा के ओपन माइंड बिड़ला स्कूल के निदेशक सह मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें