Hindi Newsबिहार न्यूज़Suspended DEO Rajinikanths wife also Dhankuber machine used to count cash found in her residence

सस्पेंड DEO रजनीकांत की पत्नी भी धनकुबेर, बीवी के घर मिले कैश गिनने के लिए मशीन लाना पड़ा

  • बेतिया के डीईओ रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी के आवास पर भी निगरानी टीम ने रेड किया। घर से मिले कैश की मशीन से की गई। सुषमा कुमारी समस्तीपुर तिरहुत एकेडमी प्लस टू स्कूल में शिक्षिका हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पंडौल, एक संवाददाताFri, 24 Jan 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
सस्पेंड DEO रजनीकांत की पत्नी भी धनकुबेर, बीवी के घर मिले कैश गिनने के लिए मशीन लाना पड़ा

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पश्चिम चंपारण के डीईओ रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी के मधुबनी के सकरी स्थित घर पर गुरुवार सुबह निगरानी की टीम ने छापेमारी की। सिमा गांव स्थित किराये के इस घर में सुषमा के स्कूल के शिक्षक रहते थे। सुषमा का भी यहां आना-जाना था। कहा जा रहा है कि टीम को यहां से भारी मात्रा में नकदी के अलावा निवेश से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं। टीम ने मशीन की मदद से नोटों की गिनती की।

विजिलेंस की कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे टीम यहां पहुंच थी। बताया गया कि अवैध ढंग से अर्जित अकूत संपत्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। टीम सकरी थाना क्षेत्र के सिमा गांव के हाटी स्थितसुरेश यादव के मकान में भाड़े पर रहनेवाली डीईओ की पत्नी से पूछताछ कर रही है।

मकान मालिक का 93 हजार किराया बकाया

सकरी थाना क्षेत्र के सुरेश यादव ने बताया कि वर्ष 2022 के मई महीने में उनका मकान डीईओ की पत्नी ने लिया था। यहां निजी स्कूल के कई शिक्षक रहते हैं। खुद सुषमा भी कभी-कभी यहां आकर रहती हैं। मकान मालिक ने बताया कि डीईओ पर किराया का 93 हजार रुपये बकाया हैं।

समस्तीपुर में शिक्षिका हैं पत्नी

डीईओ की पत्नी सुषमा कुमारी शहर के तिरहुत एकेडमी प्लस टू स्कूल में शिक्षिका हैं। हालांकि, वह एजुकेशन लीव पर दरभंगा में रहकर निजी स्कूल का संचालन करती हैं। डीईओ की सास निर्मला शर्मा शहर के बहादुरपुर मध्य विद्यालय से एचएम पद से सेवानिवृत हैं। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है। साली पूनम कुमारी शहर के कृष्णा हाई स्कूल में शिक्षिका है। डीईओ रजनीकांत प्रवीण 2012 में समस्तीपुर में कुछ दिन डीईओ के प्रभार में भी रहे।

पत्नी के स्कूल में भी खंगाले कागजात

पटना से आयी निगरानी विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने गुरुवार को शहर के एक बड़े निजी स्कूल में दिनभर छापेमारी की। इस स्कूल का संचालन पश्चिम चंपारण के डीईओ रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी कर रही हैं। बताया जाता है कि निगरानी की टीम ने यहां से कुछ नगदी समेत लाखों के अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि निगरानी की टीम ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। निगरानी की टीम दो वाहनों से दरभंगा पहुंची थी। टीम सुबह 06.30 बजे ही स्कूल परिसर में पहुंच गयी। उस समय वहां केवल कुछ कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल की निदेशक व अन्य अधिकारियों को दी। इसके बाद स्कूल के अधिकारी भागे-भागे मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्कूल परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी। निगरानी की टीम ने स्कूल के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की। उन्होंने स्कूल के संबंध में कई जानकारियां ली।

बता दें कि पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण वर्ष 2015 से 17 तक दरभंगा में डीपीओ स्थापना व समग्र शिक्षा अभियान के पद पर कार्यरत रहे थे। हालांकि उस समय वो यहां किसी विवाद में नहीं पड़े थे। निगरानी विभाग की छापेमारी की सूचना से जिले के शिक्षा विभाग में भी दिनभर तरह-तरह की चर्चा होती रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें