Violent Clash in Narapur West Village Leads to Multiple FIRs दो पक्षों में मारपीट, पांच लोग नामजद, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsViolent Clash in Narapur West Village Leads to Multiple FIRs

दो पक्षों में मारपीट, पांच लोग नामजद

बछवाड़ा के नारेपुर पश्चिम गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष ने मारपीट और लूट का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने भी पिस्तौल दिखाकर पैसे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में मारपीट, पांच लोग नामजद

बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रानी- एक पंचायत अंतर्गत नारेपुर पश्चिम गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों ही पक्षों के कुल पांच लोगों पर बछवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नारेपुर पश्चिम निवासी स्वर्गीय महावीर साह के पुत्र महेश्वर साह ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर अपने नाती सन्नी कुमार के साथ मारपीट करने व बीस हजार रुपये समेत 12 ग्राम सोने का चेन, मोबाइल बैंक पासबुक सहित कई चीजें छीन लेने का आरोप लगाते हुए नारेपुर पश्चिम निवासी प्रमोद महतो के पुत्र शुभम कुमार व भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर निवासी विकास कुमार को नामजद आरोपित बनाया है।

वहीं दूसरे पक्ष के मानोपुर निवासी विजय कुमार के पुत्र विकास कुमार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर नारेपुर पश्चिम निवासी महेश्वर साह के पुत्र शंकर साह, मनोज साह के पुत्र राजा साह व दीपक साह के पुत्र सन्नी कुमार एवं एक अन्य अज्ञात पर पिस्तौल दिखाकर बारह हजार पांच सौ रुपए व सोने का हनुमानी छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।