तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रूट बदला
गढ़हरा(बरौनी) से मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर, दानापुर और रक्सौल से चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब सिकंदराबाद के बजाय चर्लपल्ली से किया जाएगा। यह निर्णय सिकंदराबाद स्टेशन पर ट्रैक...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर, दानापुर एवं रक्सौल से सिकंदराबाद के चलायी जा रही स्पेशल का परिचालन सिकंदराबाद के बजाए चर्लपल्ली से शुरू हुआ है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सिकंदराबाद स्टेशन के ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य होने के कारण प्लेटफॉर्म ब्लॉक लिया गया है। इस कारण मुजफ्फरपुर, दानापुर व रक्सौल से सिकंदराबाद के मध्य चलायी जा रही तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सिकंदराबाद के बजाए चर्लपल्ली से किया जा रहा है। इसमें गाड़ी सं. 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल, गाड़ी सं. 07648/07647 दानापुर-सिकंदराबाद-सिकंदराबाद स्पेशल, गाड़ी सं. 07052/07051 रक्सौल-सिकंदराबाद- रक्सौल स्पेशल शामिल है। उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव समय पूर्ववत रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।