Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायPulsating Nutritional Campaign Meeting Held in Manjhaul with Focus on Anemia Prevention

पोषण अभियान में निभाएं सक्रिय भागीदारी: एसडीएम

मंझौल में 14 सितंबर को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण कार्य योजना की बैठक एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई। पोषण अभियान की गतिविधियों पर चर्चा हुई, जिसमें एनीमिया की रोकथाम और कुपोषण दूर करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 15 Sep 2024 02:06 PM
share Share

मंझौल, एक संवाददाता। अनुमंडल सभागार मंझौल में 14 सितंबर को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण कार्य योजना संबंधी बैठक एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई। पोषण अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की विस्तारपूर्वक व्याख्या अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. दर्शना कुमारी द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि 2018 से पोषण अभियान प्रत्येक वर्ष सितम्बर में मनाया जाता है। विभाग द्वारा निर्धारित गतिविधियों को करवाते हुए डैशबोर्ड पर एंट्री करवाई जाती है। इस वर्ष भी निर्धारित थीम-एनीमिया की रोकथाम, ऊपरी आहार, वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण, टेक्नोलॉजी फॉर बेटर गवर्नेंस एरियाज इनफ्लुएंसिंग न्यूट्रिशंस मास सेंसिटेशन एक्टिविटीज आदि के विषय में बताया तथा कुपोषण को दूर करने में विभिन्न विभागों के समन्वय की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। एसडीओ ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पोषण अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं तथा प्रतिदिन की गतिविधियों की एंट्री जन आंदोलन डैशबोर्ड पर करवाते हुए सूचना अनुमंडल अधिकारी तथा अपने -अपने प्रखंड के बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सूचित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें