Police Take Strict Action Against Long-Standing Fugitive Accused in Bihar फरार आरोपितों के घर चिपकाए गए इश्तेहार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Take Strict Action Against Long-Standing Fugitive Accused in Bihar

फरार आरोपितों के घर चिपकाए गए इश्तेहार

बखरी में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए गए हैं। यदि आरोपी 30 दिनों में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो कुर्की-जब्ती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
फरार आरोपितों के घर चिपकाए गए इश्तेहार

बखरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए न्यायालय के आदेश पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस टीम ने ढोल-नगाड़े के साथ इलाके में घूमकर फरार अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए और आम जनता को इसकी जानकारी दी। यह कार्रवाई थाना में वर्ष 2018 में दर्ज एक मामले में की गई है जिसका नेतृत्व अनुसंधानकर्ता एएसआई उमेश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि मौजी हरिसिंह पंचायत के वार्ड संख्या-2 निवासी रामविलास तांती के पुत्र मुन्ना तांती, शीतल रामपुर वार्ड संख्या-8 निवासी बब्लू महतो के पुत्र नीरज कुमार एवं उसकी पत्नी फुलो देवी के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है।

थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि ये सभी आरोपित लंबे समय से फरार हैं और गिरफ्तारी से बचते फिर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आरोपी 30 दिनों के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।