हथियार व गोलियों के साथ समस्तीपुर के चार कुख्यात बेगूसराय में धराये
दो देसी कट्टे, 20 गोलियां, एक मोबाइल व एक ओमनी कार बरामद... लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर ढाला के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते अंतर

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर ढाला के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते अंतरजिला के चार कुख्यातों को दबोच लिया। पुलिस हत्थे चढ़े बदमाशों में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना के रूपौली बनहारा टोला निवासी बलदेव राय का पुत्र राजू कुमार और स्व. सुदर्शन सिंह का पुत्र सोनू कुमार, बथुआ बुजुर्ग गांव निवासी अरविंद चौरसिया का पुत्र रत्नेश कुमार और स्व. शहाबुद्धीन का पुत्र मो. नवाब शरीफ का नाम शामिल है। तलाशी के दौरान इन लोगो से एक ओमनी कार के अलावा दो देसी कट्टे, 20 गोलियां, एक मोबाइल बरामद की है।
इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने दी। वे गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि लाखो थाना की पुलिस को सूचना मिली कि एक ओमनी कार पर चार बदमाश अपराध की योजना बना रहे हैं। शायद किसी बड़ी लूट व डकैती की घटना को अंजाम दे सकता है। उसके बाद इसकी जानकारी एसपी मनीष कुमार को दी गयी। एसपी के निर्देश पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। राजू व सोनू का है अपराधिक इतिहास सदर एसडीपीओ ने बताया कि राजू कुमार व सोनू कुमार का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है। राजू कुमार के खिलाफ मुसरीघरारी थाने में पहले से एक व सोनू कुमार के खिलाफ इसी थाने में चार संगीन मामले दर्ज हैं। शेष दोनों बदमाशों का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।