शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू
फोटो नंबर: पांच, जेके इंटर स्कूल में कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी। मर बालिका इंटर स्कूल, आरबीएसएस इंटर स्कूल हरपुर तथा यूएचएस हरपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल तथा विशेष परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुई। मैट्रिक के लिए ओमर बालिका इंटर स्कूल, आरबीएसएस इंटर स्कूल हरपुर तथा यूएचएस हरपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली में निर्धारित 236 विद्यार्थी में 219 उपस्थित व 17 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में निर्धारित 127 विद्यार्थियों में 111 उपस्थित व 16 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर परीक्षा में पहली पाली में निर्धारित 40 विद्यार्थियों में 37 उपस्थित व तीन अनुपस्थित जबकि द्वितीय पाली में निर्धारित 72 विद्यार्थियों में 70 उपस्थित 2 अनुपस्थित रहे। किसी केंद्र से कदाचार के मामले में निष्कासन की सूचना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।