New Land Dispute Cases Registered at Navakothi Public Court नावकोठी जनता दरबार में एक नया मामला दर्ज, आठ मामले लंबित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNew Land Dispute Cases Registered at Navakothi Public Court

नावकोठी जनता दरबार में एक नया मामला दर्ज, आठ मामले लंबित

नावकोठी में शनिवार को जनता दरबार में भूमि विवाद के नए मामले की सुनवाई हुई। चार पुराने मामलों का निष्पादन किया गया। समसा, बभनगामा और छतौना के विवादों का समाधान किया गया, जबकि कुछ मामले अगले सुनवाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 17 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
नावकोठी जनता दरबार में एक नया मामला दर्ज, आठ मामले लंबित

नावकोठी।अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में एक नया भूमि विवाद का मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया तथा चार पुराने मामले को निष्पादित किया गया। निष्पादित मामला समसा के राजकुमार महतो व रामानंद महतो, बभनगामा के राजेन्द्र साह व कृष्ण नंदन पंडितका है।उभयपक्षों द्वारा विवाद दर्ज तिथि के बाद अभिरुचि नहीं लेने के आधार पर निष्पादित किया गया। वहीं, नावकोठी के अमित कुमार व दिनेश महतो के मामले में द्वितीय पक्ष द्वारा उपयुक्त कागजात उपलब्ध नहीं कराने तथा अभिरुचि नहीं लेने के आधार पर भूमि उपसमाहर्ता के न्यायालय में जाने का निर्देश, छतौना के नीरज सिंह व अंगद सिंह द्वारा विवादित भूमि का मापी कराने की सहमति के आधार पर निष्पादित किया गया।

वही समसा के सिकंदर साहू व सीताराम पासवान के बीच उत्पन्न भूमि विवाद की सुनवाई हेतु मामला दर्ज किया गया। जनता दरबार में कुल 8 मामले लंबित है। छतौना के रामनारायण महतो वो मिथिलेश कुमार,अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी, रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो व राजकुमार पोद्दार,बगरसथान सिंह समसा के अमरजीत पोद्दार व रूदो तांती,शेखपुरा के सुखो ता़ती व मनोज पासवान,रमौली के सिकंदर महतो व सुनाम यादव आदि मामले की सुनवाई कर अगली तारीख मुकर्रर की गयी। मौके पर सीओ सूरज कुमार, एस आई अबोध कुमार सिंह,राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, अंचल कर्मी अमरजीत कुमार व फरियादी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।