Murder Investigation Two Arrested in Bhola Paswan Case Near Tajpur हत्याकांड में पत्नी समेत दो गिरफ्तार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMurder Investigation Two Arrested in Bhola Paswan Case Near Tajpur

हत्याकांड में पत्नी समेत दो गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया र के मंजय राय के साथ हुई मंजय, उसके मौसा और अन्य एक व्यक्ति ने मिलकर फंदा लगा कर दी थी भोला की हत्या भग

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड में पत्नी समेत दो गिरफ्तार

भगवानपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के ताजपुर तीन बटिया के समीप मिले शव के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तेघड़ा एसडीपीओ डा रवीन्द्र मोहन प्रसाद ने गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उक्त शव की पहचान समस्तीपुर जिले हसनपुर निवासी लालकिशन पासवान के पुत्र भोला पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में वैशाली जिले के सराय थाना अंतर्गत मरचा निवासी उमेश राय की पुत्री गूंजा कुमारी और समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे निवासी रामानंदन राय के पुत्र मंजय राय को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उक्त युवक का दो साल पूर्व गूंजा कुमारी के साथ प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन, कुछ दिनों बाद गूंजा भोला को छोड़कर भाग गई। बाद में गूंजा की शादी समस्तीपुर के मंजय राय के साथ हुई। गूंजा अपने पहले पति से फोन पर बात करती थी। यह बात मंजय को पसंद नहीं थी। मंजय और उसके मौसा ने गूंजा के माध्यम से ही फोन करवाकर 7 मई की शाम भोला बुलाया। मंजय, उसके मौसा और अन्य एक व्यक्ति मिलकर एक चारपहिया गाड़ी में भोला को बैठाकर रोसड़ा स्थित सिरसी चौर में लाया और तीनों ने मिलकर भोला पासवान के गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी। शव को छुपाने के उद्देश्य से ताजपुर तीन बटिया के समीप बोरे में बंद कर शव को फेंक दिया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। शेष दोनों आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त चारपहिया गाड़ी को भी चिह्नित कर लिया गया है। मौके पर तेघड़ा इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।