Farmers Union Convention Highlights Issues in Employment and Government Schemes आम हड़ताल के साथ ही ग्रामीण हड़ताल भी होगी सफल, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFarmers Union Convention Highlights Issues in Employment and Government Schemes

आम हड़ताल के साथ ही ग्रामीण हड़ताल भी होगी सफल

खेग्रामस का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन चमरडीहा स्कूल में हुआ। जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने मनरेगा और स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के तहत न्यूनतम मजदूरी न मिलने पर चिंता जताई। उन्होंने 20 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 12 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
आम हड़ताल के साथ ही ग्रामीण हड़ताल भी होगी सफल

नावकोठी, निज संवाददाता। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस)का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन पहसारा पश्चिम पंचायत के चमरडीहा स्कूल प्रांगण में मोहम्मद कमाल की अध्यक्षता में हुई। खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं मसलन मनरेगा हो या स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन में केंद्र सरकार द्वारा अकुशल श्रमिक को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है जो सीधे तौर पर कानूनी अपराध है। बिहार की डबल इंजन सरकार गरीबों को 5डिसमिल वासभूमि-आवास और 2 लाख रुपये अनुदान का मामला हो सरकार देने में आनाकानी कर रही है। मनरेगा में600रुपये दैनिक मजदूरी और 200दिन काम।

स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित कर रसोइया को 10 हजार रुपए मासिक मानदेय को लेकर 10 केन्द्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 20 मई के आम हड़ताल के साथ खेत मजदूर संगठनों के आह्वान पर ग्रामीण हड़ताल सफल होगी। कन्वेंशन में आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश के जवानों को सलाम कर युद्ध में शहीद जवान और नागरिकों के शहादत को सलाम किया। कन्वेंशन में रामानंद महतो,राजीव राम,राजाराम पासवान,रामप्रवेश पासवान,मोहम्मद आरिफ,हरेराम महतो,अन्नू कुमारी,पूनम देवी,तिलिया देवी,सुमित्रा देवी,जानकी देवी,प्रियंका देवी,निभा कुमारी,नूतन देवी,सोनी देवी सहित महिला-पुरुष शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।