Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायCyber Crime Two Lakh Rupees Withdrawn from Bank Account in Ballia

साइबर फ्रॉड में खाता से दो लाख की निकासी, पीड़ित ने दिया आवेदन

बलिया में एक व्यक्ति के बैंक खाते से दो लाख रूपए साइबर अपराधियों द्वारा निकाल लिए गए। पंकज कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्हें एक कॉल आई थी जिसमें लखनऊ हेड ब्रांच से बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 15 Sep 2024 02:07 PM
share Share

बलिया, एक संवाददाता। बैंक खाते से दो लाख रूपए साइबर अपराधियों के द्वारा निकाल लिए जाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। इसको लेकर थाना क्षेत्र के लखमिनिया बाजार वार्ड 18 निवासी रामाशीष साह के पुत्र पंकज कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। साइबर थाना में दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि 14 सितंबर को सुबह करीब 9:00 बजे मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया। इसमें बताया गया कि लखनऊ हेड ब्रांच से बोल रहा हूं। आप एसबीआई में कार्ड के लिए अप्लाई किए थे। इस पर मैंने हां भर दी। इसके बाद मेरे खाता से 50-50 हजार कर चार बार में बैंक अकाउंट से कुल दो लाख रूपए की निकासी कर ली गई। आवेदक ने साइबर क्राइम करने वाले का नाम कॉलर ट्यून पर मोहम्मद सैजान बताया है। जबकि, उन्होंने रुपए एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करने की बात बताई है। आवेदक के द्वारा फर्जी तरीके से निकाले गए रुपए की रिकवरी करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें