Hindi Newsबिहार न्यूज़Become civil defense volunteer to serve country get Rs 750 per day know how

आपदा में अवसर! जानिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर कैसे बनें, 750 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे

भारत-पाक तनाव से उपजे हालात के बीच बिहार के कई जिलों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। 18 साल से ऊपर के इच्छुक युवा वॉलंटियर बन सकते हैं। उन्हें 750 रुपये प्रतिदिन का मानदेय भी मिलेगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 10 May 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
आपदा में अवसर! जानिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर कैसे बनें, 750 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे

भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच बिहार में आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है। आने वाले दिनों में पूरे राज्य में शहर से लेकर गांवों तक मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसमें सिविल डिफेंस वॉलंटियर यानी नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवकों को लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसे में आप भी सिविल डिफेंस वॉलंटियर कर देश सेवा कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन वॉलंटियर को सरकार की ओर से 750 रुपये प्रतिदिन मानदेय भी दिया जाएगा।

बिहार के विकास आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एसीएस प्रत्यय अमृत ने कहा कि नागरिक सुरक्षा निदेशालय के कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। भारत और नेपाल की सीमा से सटे पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में वॉलंटियर की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही, भारत सरकार द्वारा चार नागरिक सुरक्षा जिलों पटना, पूर्णिया, कटिहार और बेगूसराय के अलावा विदेशी पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए गया जिले में भी नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:पूरे बिहार में जल्द ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगी, पहले की गलतियां सुधारेगा प्रशासन

राज्य सरकार द्वारा इन सभी जिलों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर को जोड़कर उन्हें ट्रेनिंग देकर आपात स्थिति के लिए तैयार करेगी। ये वॉलंटियर आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन के साथ मिलकर तेज गति से सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्य करने के साथ ही जन-जागरुकता बढ़ाने का भी काम करेंगे।

सिविल डिफेंस वॉलंटियर का मानदेय बढ़ाया गया

भारत-पाक तनाव के बीच बिहार सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर का मानदेय भी बढ़ा दिया है। पहले इन्हें 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता था। अब इसकी राशि बढ़ाकर 750 रुपये कर दी गई है। यानी कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवा लेने पर सरकार उन्हें 750 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करेगी।

ये भी पढ़ें:नीतीश की पूर्णिया में हाई लेवल बैठक, सेना और रेलवे के अफसर भी मौजूद

सिविल डिफेंस वॉलंटियर कैसे बनें, कहां आवेदन करें?

अगर आप सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं तो अपन क्षेत्र के संबंधित नागरिक सुरक्षा कार्यालय, जिला पदाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ कार्यालय में संपर्क करें। वॉलंटियर में उन युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है। इसके अलावा आपदा मित्र, यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट एवं गाइड के इच्छुक युवाओं को भी प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण देकर सुरक्षा एवं जागरुकता कार्य में लगाया जाएगा।

(हिन्दुस्तान अखबार के इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें