बिजली बिल एडवांस जमा किया तो मिलेगा ब्याज, नई योजना लॉन्च करने जा रही इलेक्ट्रिसिटी कंपनी
अभी समय पर बिजली बिल जमा पर डेढ़ फीसदी की छूट मिल रही है। ऑनलाइन जमा करने पर एक फीसदी अतिरिक्त छूट मिलती है। ग्रामीण इलाकों में ऑफलाइन लगातार 3 माह बिल जमा करने पर एक फीसदी की अतिरिक्त छूट है।
बिहार में बिजली बिल के साथ एडवांस (अग्रिम) पैसा जमा करने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी ने ब्याज देने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी की ओर से वन टाइम स्कीम (ओटीएस) लांच करने की योजना है। प्रस्तावित योजना के तहत कुटीर ज्योति से लेकर औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली बिल के अलावा एडवांस पैसा जमा करने पर ब्याज दिया जाएगा। कंपनी की योजना के अनुसार हर श्रेणी के लिए न्यूनतम एडवांस राशि तय की जाएगी। मसलन कुटीर ज्योति (बीपीएल कनेक्शन) के लिए न्यूनतम 500 रुपए तय करने की तैयारी है। इसी तरह ग्रामीण घरेलू, ग्रामीण व्यवसायिक, शहरी घरेलू, शहरी व्यवसायिक, छोटे उद्योग, बड़े औद्योगिक श्रेणी के लिए अलग-अलग न्यूनतम राशि तय की जाएगी। कंपनी की कोशिश है कि हर श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए इतनी राशि तय की जाए कि वह उनके लिए मुफीद साबित हो। उसे ब्याज देने में उन्हें परेशानी न हो और वह राशि किसी के लिए बोझ भी न बने।
इस योजना में न्यूनतम राशि तय की जाएगी लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं होगी। उपभोक्ता जितना चाहेंगे, वे एडवांस पैसा जमा कर सकेंगे। जितनी राशि होगी, उसी के हिसाब से उनको ब्याज दिया जाएगा। राज्य में अभी एक करोड़ 80 लाख उपभोक्ता हैं। अगर दस फीसदी उपभोक्ताओं ने भी एडवांस राशि जमा कर दी तो इसकी संख्या 18 लाख हो जाएगी। इतनी संख्या में अगर औसतन 500-500 रुपए भी एडवांस जमा कर दें तो यह राशि हर महीने 90 करोड़ हो जाएगी। इस तरह सालाना कंपनी के पास एक हजार करोड़ से अधिक एडवांस राशि आ जाएगी। इस पैसे से कंपनी बिजली की कोई नई योजना-परियोजना बनाकर उस पर खर्च कर सकेगी।
अभी मिल रही है छूट
समय पर बिजली बिल जमा पर डेढ़ फीसदी की छूट मिल रही है। ऑनलाइन जमा करने पर एक फीसदी अतिरिक्त छूट मिलती है। वहीं ग्रामीण इलाकों में ऑफलाइन लगातार तीन माह बिल जमा करने पर एक फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
उपभोक्ताओं को लाभ
एडवांस राशि जमा करने पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान की समस्या से निजात मिल जाएगी। राज्य में ऐसे लाखों उपभोक्ता हैं जो एक साथ ही अग्रिम राशि जमा करना चाहते हैं ताकि उनको हर महीने बिजली बिल जमा नहीं करना पड़े। मासिक खपत के अनुसार अगर कोई उपभोक्ता चार-छह महीने के बराबर एडवांस राशि जमा कर देंगे तो उनकी बिजली गुल नहीं होगी। मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एडवांस पैसा देने पर ब्याज देने में कोई परेशानी नहीं है। लोगों से मिले पैसे से जब योजनाओं पर काम होगा तो उपभोक्ताओं को बैंक की दर से ब्याज दे दिया जाएगा।