Hindi Newsबिहार न्यूज़Be alert if get call for hotel booking for Mahakumbh avoid these acts seek help on these numbers

महाकुम्भ में होटल बुकिंग का फोन आए तो हो जाएं सतर्क; ये काम नहीं करें, इन नंबरों पर लें मदद

  • साइबर ठगी से बचने को लेकर कई तरह की सावधानी बतरने का सुझाव बिहार पुलिस की ओर से दिया गया है। साइबर विंग ने प्रयागराज जाने वालों से अपील की है कि वे सही, सरकारी या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही होटल या कैब की बुकिंग करें।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोFri, 17 Jan 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज के महाकुम्भ में भी साइबर जालसाजों को होटल-कॉटेज समेत अन्य सुविधाओं की बुकिंग के नाम पर जालसाजी करने का बहाना मिल गया है। कुम्भ दर्शन कराने और ठहराने के लिए फर्जी पैकेज को लेकर बिहार पुलिस के साइबर विंग ने लोगों को सचेत किया है। गुरुवार को इसको लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए महाकुंभ जाने वालों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताये गये हैं।

साइबर ठगी से बचने को लेकर कई तरह की सावधानी बतरने का सुझाव बिहार पुलिस की ओर से दिया गया है। साइबर विंग ने प्रयागराज जाने वालों से अपील की है कि वे सही, सरकारी या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही होटल या कैब की बुकिंग करें। गूगल पर सीधे सर्च करके या किसी वेबसाइट पर दिए गए प्रचार लिंक पर क्लिक करके बुकिंग नहीं करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके बुकिंग या कोई जानकारी नहीं लें। किसी अनजान वेबसाइट या टॉल-फ्री नंबर पर भरोसा नहीं करें। ऐसा करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है। बिहार पुलिस की एडवाइजरी में बताया गया है कि साइबर फ्रॉड के झांसे में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई को लुटने से बचाने के लिए ये सब सावधानियां बरतें।

ये भी पढ़ें:IIT बाबा कैसे पहुंचे महाकुंभ, काशी में किस हाल में मिले अभय; संत ने सब बताया

ये काम कभी न करें

● विज्ञापन वाले किसी वीडियो, लिंक या प्रचार विंडो पर क्लिक नहीं करें

● कुंभ की आधिकारिक या सरकारी वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं

● रेलवे टिकट की बुकिंग रेल महकमा की आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें

● पूजा, विशेष दर्शन, शाही स्नान या दान करने के लिए भी किसी वेबसाइट पर क्लिक नहीं करें

● ऑनलाइन कुंभ मेला दर्शन कराने जैसे वेबसाइट से भी दूर रहने की जरूरत है

इन नंबरों पर ले सकते मदद

● महाकुम्भ हेल्पलाइन नंबर : 1920

● मेला पुलिस नंबर : 1944

● साइबर क्राइम हेल्पलाइन : 1930

ये है कुम्भ मेला प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट www.kumbh.gov.in

अगला लेखऐप पर पढ़ें