Hindi NewsBihar NewsBanka NewsWater Crisis Resolved in Kaitha Tikar Village New Motor Installed

बोले बांका असर: गांव में लगा नया मोटर, पेयजल सुविधा हुई बहाल

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कैथा टीकर गांव में पिछले तीन महीने से पेयजल संकट से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 27 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
बोले बांका असर: गांव में लगा नया मोटर, पेयजल सुविधा हुई बहाल

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कैथा टीकर गांव में पिछले तीन महीने से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों की आवाज बोले बांका के तहत 26 अप्रैल शनिवार को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होते ही विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में पहल कर शनिवार को नल-जल योजना की टंकी में नया मोटर उपलब्ध करवा कर उसे लगाने का काम शुरू कर दिया। शनिवार के अंक में हिंदुस्तान अखबार ने कैथा टीकर गांव में पेयजल के लिए मचा हाहाकार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के छपते ही गांव में विभाग के कनीय अभियंता तथा मिस्त्री दो एचपी का नया मोटर लेकर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हिंदुस्तान अखबार के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अखबार आम लोगों की समस्याओं को उजागर करता है जिससे समस्या का समाधान होता है। ग्रामीणों ने हिंदुस्तान अखबार के प्रति आभार व्यक्त किया। मालूम हो कि कैथा टीकर गांव में नल-जल योजना की टंकी में लगे डेढ़ एचपी के मोटर के खराब हो जाने से ग्रामीणों को पिछले तीन महीने से पीने का पानी नहीं मिल रहा था। ग्रामीण बताते हैं कि मोटर खराब हो जाने के बाद किसी तरह एक समय पानी मिलता था लेकिन कुछ दिनों से वह भी बंद हो गया था। गांव के लोग पानी के लिए भटकने लगे। ग्रामीण इसकी शिकायत पीएचईडी के अधिकारियों से करते रहे लेकिन उनकी शिकायत पर कोई असर नहीं हो रहा था। गांव के लोगों ने बताया कि महिलाएं एवं बच्चे सुबह से ही पानी की तलाश में घूमते रहते थे। लेकिन अब विभाग द्वारा नया मोटर लगा देने के बाद ग्रामीणों को अब इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें