Violent Clash in Banka Mobin Ansari 46 Killed Over Fishing Dispute मोबीन की मौत से परिजनों में कोहराम, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsViolent Clash in Banka Mobin Ansari 46 Killed Over Fishing Dispute

मोबीन की मौत से परिजनों में कोहराम

हत्या की साईड स्टोरीहत्या की साईड स्टोरी मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का करता था भरण पोषण बांका। एक संवाददाता बांका टाउन थाना क्षेत्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 18 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
मोबीन की मौत से परिजनों में कोहराम

बांका। एक संवाददाता बांका टाउन थाना क्षेत्र के देशडा गांव में शनिवार दोपहर पक्षों में हुए हिंसक झड़प में मोबिन अंसारी(46) की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मोबिन अंसारी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की बड़ी बेटी सलमा ने बताया कि गांव के ही कयूम अंसारी द्वारा एक साजिश के तहत उसके पिता को घर से बुलाकर ले गया तथा उनकी हत्या कर दी। वहीं मृतक मोबिन के छोटे भाई मुफीद अंसारी ने बताया कि वह दोनों भाई घटना से थोड़ी देर पहले ही बांका बाजार से घर लौटे थे, तभी हो हल्ला सुनकर घर से बाहर निकले तो देखा कि सभी आरोपी मिलकर उसके भाई को मार रहे थे।

घटना का कारण मस्जिद के पोखर का मछली मारने से जुड़ा है। लगातार कई वर्षों से मस्जिद के पोखर का मुतावल्ली (डाक) कयूम के द्वारा ही लिया जाता रहा है,। इस बार सभी ग्रामीणों द्वारा उसे मछली मारने से मना किया जा रहा था और पिछला हिसाब करने के बाद ही मछली मारने कहा जा रहा था,जो बात उनको नागवार गुजरी और मोबिन को घर से बुलाकर मछली देने का प्रलोभन दिया और सभी ने पीट पीटकर मार डाला। मृतक को चार बेटे समेत कुल 7 संतान हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। स्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था नियंत्रण हेतु गांव में कई पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं। मृतक की पत्नी सहित बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।