Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाTractor Driver Killed in Amarpur Bound to Electric Pole Beaten and Shot Dead

अमरपुर में ट्रैक्टर चालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

पेज वन या पेज तीन की लीडपेज वन या पेज तीन की लीड मैनमा ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर हुई हत्या मृतक शंभूगंज के खानगाह गांव का था रहने वाला अमरपुर (

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 27 Aug 2024 08:12 PM
share Share

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा नवटोलिया गांव में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे एक ट्रैक्टर चालक की कुछ बदमाशों ने बिजली के खंभे में बांध कर पीट पीट कर एवं गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक शंभूगंज थाना क्षेत्र के खानगाह गांव के स्व विजय सिंह के पुत्र दयानंद सिंह उर्फ दयलू (45) के परिजनों ने बताया कि वह गांव के ही सीमेंट, गिट्टी दुकानदार बलराम यादव का ट्रैक्टर चलाता था तथा गांवों में गिट्टी, सीमेंट आदि पहुंचाता था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।

मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया कि मंगलवार को दुकान मालिक ने उसे सीमेंट के बकाया रूपए की वसूली के साथ साथ चलने को कहा। दोनों एक साथ तकादा के लिए निकल गए। सुबह करीब सात बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही वह अपने देवर किशन कुमार, सास मुन्नी देवी एवं अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि उनके पति का शव सड़क किनारे खेत में औंधे मुंह गिरा हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खानगाह गांव के दयानंद सिंह अपने मालिक के साथ नवटोलिया गांव पहुंचे कि कुछ बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया तथा मारपीट करने लगे। यह देख उनके मालिक बलराम यादव वहां से भाग निकले। बदमाशों ने उन्हें वकील दास के घर के सामने बिजली के खंभे से बांध दिया एवं उनकी पिटाई करने लगे। मृतक के शरीर पर मारपीट के जख्म साफ दिख रहे थे। परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके हाथ के नीचे का शरीर फट गया था, इसके बाद उन लोगों ने उन्हें दो गोली मारी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वकील दास एवं उनके आसपास के घरों के लोग घर में ताला लगाकर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार, विक्की कुमार, बबलू कुमार एवं शंभूगंज की थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी सिया भारती एवं दारोगा अमित कुमार वहां पहुंचे तथा घटना की छानबीन शुरू की। एसडीपीओ विपिन बिहारी भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा फोरेंसिक टीम भी मैनमा नवटोलिया गांव पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।

मृतक का था आपराधिक चरित्र

इधर सूत्रों ने बताया कि मृतक भी आपराधिक चरित्र का था। उसके कुछ आकाओं ने मैनमा ठाकुरबाड़ी की जमीन पर कब्जा कर रखा है। इस जमीन की देखभाल के लिए उसे सात बीघा जमीन खेती के लिए दिया था। इसके बदले बाकी जमीनों पर खेती करने वाले किसानों से हर वर्ष रूपए वसूलने का काम दिया था। सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष कुछ किसानों ने रूपए नहीं दिए थे, दयानंद सिंह उन किसानों से रूपए वसूलने आया था कि बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य उठा कर उसकी जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने कहा कि जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें