विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, घर में मातम का माहौल, थाना में मामला दर्ज।
रजौन(बांका)। निज संवाददातारजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के शकहारा पंचायत के विष्णुपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में

रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के शकहारा पंचायत के विष्णुपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में शुक्रवार की रात मौत हो गई। मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि मृतका रिंकी देवी के पिता गौरी शंकर चौधरी बेलसर झारखंड निवासी ने नवादा बाजार सहायक थाना में एक संयोजित तरीके से अन्य के साथ मिलकर दामाद द्वारा हत्या कर देने का आरोप लगाया है। हालांकि ऐसे मामलों में फिलहाल नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर का सिर्फ इतना कहा है कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि घटना के पीछे मामला क्या है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद फोरेंसिक टीम के द्वारा भी जांच कराई गई है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। इधर इस घटना के बाद मृतका के मायका के लोग भी घटना स्थल सहित पुलिस के समक्ष पहुंच कर अपनी बातों को रखे है । पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है। इधर रिंकी देवी की मौत के बाद माता आनंद वाला देवी, एक पुत्री पूजा उर्फ सिमरन,लड़का रोहित कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।